दो युवक जहरखुरानी के शिकार

अलग-अलग स्थानों पर परदेस से कमाकर लौट रहे दो युवक जहरखुरानी के शिकार हो गए। एक शाहगंज रोडवेज के पास जबकि दूसरा खुटहन के इमामपुर में सड़क किनारे बेहोश मिला। जहरखुरान नकदी मोबाइल फोन व अन्य कीमती सामान लूटकर चंपत हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Jul 2019 06:31 PM (IST) Updated:Thu, 25 Jul 2019 06:31 PM (IST)
दो युवक जहरखुरानी के शिकार
दो युवक जहरखुरानी के शिकार

जागरण संवाददाता, जौनपुर: अलग-अलग स्थानों पर परदेस से कमाकर लौट रहे दो युवक जहरखुरानी के शिकार हो गए। एक शाहगंज रोडवेज के पास जबकि दूसरा खुटहन के इमामपुर में सड़क किनारे बेहोश मिला। जहरखुरान नकदी, मोबाइल फोन व अन्य कीमती सामान लूटकर चंपत हो गए।

पड़ोसी जिले आजमगढ़ के फूलपुर थाना क्षेत्र के रम्मोपुर गांव का राहुल (22) पुत्र मेवालाल मुंबई में पॉवर लूम में कर्मचारी है। मुंबई से घर आने के क्रम में बुधवार को ट्रेन से प्रयागराज पहुंचा। वहां से रोडवेज बस से शाहगंज जा रहा था। रास्ते में बस में ही जहरखुरान गिरोह के सदस्यों ने दोस्ती बना कर नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर नकदी, मोबाइल फोन व अन्य कीमती सामान लूट लिए। गुरुवार की सुबह शाहगंज रोडवेज परिसर के पास वह बेहोश पड़ा मिला। उसे राजकीय पुरुष चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।खुटहन थाना क्षेत्र के इमामपुर गांव में गुरुवार की सुबह बेहोश पड़े मिले युवक की शिनाख्त महराजगंज थाना क्षेत्र के फत्तूपुर गांव निवासी शुभम सिंह (22) पुत्र उमा शंकर के रूप में हुई। सूरत (गुजरात) में प्राइवेट नौकरी करने वाला शुभम ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस से घर लौट रहा था। शाहगंज स्टेशन के बाहर उसे दो अज्ञात युवक मिले। बातचीत मे उसने महराजगंज जाने की बात कही। इस पर दोनों ने उधर ही चलने की बात कहकर कार में बैठा लिया। उसे शीतल पेय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने के बाद बेहोश होने पर कपड़े, मोबाइल फोन व नकद पांच हजार रुपये लेकर फरार हो गए।

chat bot
आपका साथी