जुआ खेलने के विवाद में दो वर्गो में मारपीट, एक दर्जन घायल

जागरण संवाददाता सिकरारा (जौनपुर) बक्शा थाना क्षेत्र फतेहगंज बाजार में जुआ खेलने के विवाद में सो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 10:08 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:04 AM (IST)
जुआ खेलने के विवाद में दो वर्गो में मारपीट, एक दर्जन घायल
जुआ खेलने के विवाद में दो वर्गो में मारपीट, एक दर्जन घायल

जागरण संवाददाता, सिकरारा (जौनपुर): बक्शा थाना क्षेत्र फतेहगंज बाजार में जुआ खेलने के विवाद में सोमवार की रात साढ़े आठ बजे दो वर्गो में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में एक तरफ से ग्राम प्रधान सहित लगभग नौ लोग तो दूसरे से पाच लोग घायल हो गए। मौके पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सहित कई थानों की फोर्स ने पहुंचकर मामला शात कराया।

बताया गया कि बाजार में कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। इसी दौरान दो वर्ग के लोगों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि एक पक्ष ने मिलकर दूसरे वर्ग के एक युवक की पिटाई कर दी। इससे आक्रोशित दूसरे वर्ग के सिकरारा के फिरोजपुर प्रथम गाव से भारी संख्या में बाजार में पहुंचे और गए मारपीट हो गई। इस दौरान ईंट-पत्थर भी चले। जिसमें फिरोजपुर के ग्राम प्रधान राम आसरे सोनकर सहित उनके पुत्र छोटेलाल व राधेश्याम, जितेन्द्र, सिकन्दर, पप्पू, रामसोनकर, अमरू, राकेश व जटाशकर तो दूसरे पक्ष से रुस्तम अली व फानी के साथ दो अन्य घायल हो गए। पुलिस सभी घायलों को इलाज हेतु बक्शा व सिकरारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।

chat bot
आपका साथी