सड़क हादसों में युवक समेत दो की मौत, दो घायल

अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में आटो रिक्शा चालक युवक व बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। महिला समेत दो अन्य घायल हो गए। दोनों को हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Jul 2019 09:50 PM (IST) Updated:Thu, 11 Jul 2019 09:50 PM (IST)
सड़क हादसों में युवक समेत दो की मौत, दो घायल
सड़क हादसों में युवक समेत दो की मौत, दो घायल

जागरण संवाददाता, जौनपुर: अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में आटो रिक्शा चालक युवक व बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। महिला समेत दो अन्य घायल हो गए। दोनों को हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जौनपुर-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बक्शा थाना क्षेत्र के फतेहगंज बाजार के समीप बुधवार की देर रात ट्रक और आटो रिक्शा में आमने-सामने टक्कर हो गई। आटो रिक्शा चालक वीरेंद्र कुमार (38) की मौके पर ही मौत हो गई। आटो रिक्शा में सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर गांव का निवासी था। वह आटो रिक्शा लेकर सिकरारा से जौनपुर जा रहा था। घायल उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बदलापुर-शाहगंज मार्ग पर शाहपुर गांव में गुरुवार को टेलर की चपेट में आने से बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। मृत हरी लाल (45) निवासी गांव बहरीपुर थाना सिगरामऊ भतीजे लल्लन के साथ किसी कार्य से बदलापुर तहसील आ रहा था। बाइक भतीजा चला रहा था। उक्त गांव में पीली नदी सेतु के पास सामने से गिट्टी लादकर आ रहे टेलर की चपेट में आने से हरी लाल की मौत हो गई जबकि भतीजा बाल-बाल बच गया। पुलिस ने टेलर को कब्जे में ले लिया है। उधर, मुंगराबादशाहपुर में नगर पालिका परिषद कार्यालय के सामने प्रयागराज मार्ग पर गुरुवार दोपहर सड़क पार करते समय जमुनीपुर नड़ार गांव की सानिया वाहन के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गई। पीएचसी से महिला को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने वाहन कब्जे में ले लिया।

chat bot
आपका साथी