सड़क हादसे में सिपाही समेत तीन की मौत

जागरण संवाददाता जौनपुर शाहगंज कोतवाली में तैनात सिपाही रवीश चक्रवर्ती (25) की बुधवार क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 May 2021 07:21 PM (IST) Updated:Wed, 26 May 2021 07:21 PM (IST)
सड़क हादसे में  सिपाही समेत तीन की मौत
सड़क हादसे में सिपाही समेत तीन की मौत

जागरण संवाददाता, जौनपुर: शाहगंज कोतवाली में तैनात सिपाही रवीश चक्रवर्ती (25) की बुधवार की सुबह अयोध्या जनपद के महाराजगंज कस्बे के समीप ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। मोटरसाइकिल से छुट्टी पर घर जाते समय यह हादसा हुआ। इसके अलावा बदलापुर-शाहगंज मार्ग पर पुलिस चौकी घनश्यामपुर के देवरामपुर गांव के पास बोलेरो व मोटरसाइकिल की की आमने-सामने हुई भिड़ंत में एक युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं शाहगंज के ही अक्खीपुर गांव के समीप मंगलवार की देररात ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई।

बाराबंकी जनपद के टिकैतनगर (जमीना) निवासी रवीश चक्रवर्ती शाहगंज कोतवाली में तैनात थे। सुबह छुट्टी लेकर मोटरसाइकिल से घर के लिए जा रहे थे कि विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। साथियों को यह बात पता चलते ही सभी अवाक रह गए। महाराजगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जरूरी औपचारिकताओं को पूरा किया। शाहगंज क्षेत्र के ही अक्खीपुर गांव के समीप मंगलवार की देररात ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार चंदपाल (35) की मौत हो गई। खुटहन थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव निवासी चंदपाल शाहगंज से घर वापस जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही मिनी बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गया। वहीं बदलापुर-शाहगंज मार्ग पर पुलिस चौकी घनश्यामपुर के देवरामपुर गांव के पास बुधवार को मोटरसाइकिल व बोलेरो की आमने-सामने भिड़ंत में युवक ने दम तोड़ दिया। इसी तरह शाहपुर गांव निवासी अजय गौतम (18) व राजन गौतम (22) बाइक से घनश्यामपुर की तरफ जा रहे थे। इसी बीच सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो से जोरदार भिड़ंत हो गयी। दुर्घटना में बाइक चला रहा अजय व पीछे बैठा राजन गंभीर रूप से घायल हो गए। अगल-बगल के लोगों ने दोनों को सीएचसी बदलापुर पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां जिला अस्पताल में इलाज के दौरान अजय की मौत हो गई। घटना के बाद बोलेरो को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया। युवक की मौत से स्वजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

chat bot
आपका साथी