ऐसे तो समय से पूरी हो चुकी टीएसी पेयजल योजना

नगर पंचायत बदलापुर में टीएसी पेयजल योजना कई खामियों के चलते फेल होती नजर आ रही है। कभी धन आवंटन तो कभी भूमि विवाद के चलते निर्माण अभी तक पूरा नहीं हो सका है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jan 2020 05:11 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jan 2020 05:11 PM (IST)
ऐसे तो समय से पूरी हो चुकी टीएसी पेयजल योजना
ऐसे तो समय से पूरी हो चुकी टीएसी पेयजल योजना

जागरण संवाददाता, बदलापुर (जौनपुर): नगर पंचायत बदलापुर में टीएसी पेयजल योजना कई खामियों के चलते फेल होती नजर आ रही है। कभी धन आवंटन तो कभी भूमि विवाद के चलते निर्माण अभी तक पूरा नहीं हो सका है। दो वर्ष बीतने के बाद भी अभी तक महज 65 फीसद ही कार्य पूरा हो सका है, जिससे टाउन बनने के बाद भी पेयजल समस्या जस की तस बनी हुई है।

नवसृजित नगर पंचायत बनने के बाद बदलापुर नगर पंचायत पेयजल योजना के तहत 15 वार्डों को पेयजल से आच्छादित करने के लिए 10.24 लाख की लागत से दो ओवर हेड टैंक, 62 किमी पाइप लाइन बिछाने, दो स्टाफ रुम, पांच ट्यूबेल बनना था। इसके लिए वर्ष 2017 में काम शुरु हुआ था। टाउन को दो भाग में बांटकर सरोखनपुर व भलुआहीं में ओवर हेड टैंक के लिए जमीन अधिग्रहित की गई। शुरू में तो काम तेज गति से हुआ और सरोखनपुर में ओवर हेडटैंक सहित एक ट्यूबेल व स्टाफ रुम बन कर तैयार हो गया। इसके बाद शासन से धन आवंटित न होने से काम ठप हो गया। जिससे भलुआहीं में बनने वाली परियोजना पर ग्रहण लग गया। जब धन भी आया तो वह जमीन ही विवादित हो गई। फिलहाल अब वहां भी ओवर हेड टैंक का निर्माण पूर्ण हो गया है। पाइप लाइन के कार्य में अबतक महज 42800 मीटर पाइप बिछाई जा सकी है। पांच ट्यूबेल का कार्य भी पूर्ण हो गया है, लेकिन पंप हाउस व पंम्पिग प्लांट के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध न होने से कार्य गति नहीं पकड़ पा रहा है। ऐसी दशा में कार्य कच्छप गति से होने से परियोजना परवान नहीं चढ़ पा रही है।

-

एक नजर में वाटर सप्लाई योजना

स्वीकृत धनराशि-10.24 करोड़

प्राप्त धनराशि - सात करोड़

-

ये होने थे कार्य

दो ओवर हेड टैंक का निर्माण- दोनों पूर्ण

पांच ट्यूबेल- पूर्ण- दो

पंम्पिग प्लांट- 5 - पूर्ण दो

डिस्ट्रीव्यूसन सिस्टम- 66971 मीटर - पूर्ण - 42800 मीटर

-

बोले अधिकारी

नगर पंचायत में वाटर सप्लाई योजना के तहत हाउस कनेक्शन दिए जाने के बाबत पूछे जाने पर अधिशासी अधिकारी डा. महेंद्र कुमार ने बताया जल निगम द्वारा हैंड ओवर किए जाने के बाद ही हमारा रोल शुरू होगा। तभी हाउस कनेक्शन भी दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी