राष्ट्रीय पक्षी मोर को ग्रामीण ने कुत्तों से बचाया

क्षेत्र के केशवपुर रेलवे क्रा¨सग के पास सोमवार की देर शाम एक ग्रामीण ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को कुत्तों का निवाला बनने से बचा लिया। जख्मी मोर को उपचार कराने के बाद वापस जंगल में छोड़ दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 09:43 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 09:43 PM (IST)
राष्ट्रीय पक्षी मोर को ग्रामीण ने कुत्तों से बचाया
राष्ट्रीय पक्षी मोर को ग्रामीण ने कुत्तों से बचाया

जासं, गौराबादशाहपुर (जौनपुर): केशवपुर रेलवे क्रा¨सग के पास सोमवार की देर शाम एक ग्रामीण ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को कुत्तों का निवाला बनने से बचा लिया। जख्मी मोर को उपचार कराने के बाद वापस जंगल में छोड़ दिया। केशवपुर निवासी दिलीप की गांव में ही रेलवे क्रॉ¨सग के पास चाय-पान की दुकान है। देर शाम वह अपने खेत की तरफ जा रहे थे। कुत्तों के भौंकने पर उन्हें लगा कि शायद कोई जंगली जानवर होगा। पास जाकर देखा तो राष्ट्रीय पक्षी मोर को कई कुत्ते घेरकर काट रहे थे। मोर प्राणरक्षा को इधर-उधर भाग रहा था। दिलीप ने डंडे से कुत्तों को खदेड़कर मोर की जान बचाई। जख्मी मोर को गोद में लेकर दुकान पर आए। एक डाक्टर के पास ले जाकर उसका उपचार कराया। दिलीप ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर आए यूपी-100 के जवानों ने डीएफओ आफिस में सूचना दी। मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मियों ने बेहतर उपचार कराकर हालत में सुधार होने पर मोर को जंगल में छोड़ दिया। दिलीप के इस कार्य की हर कोई तारीफ कर रहा है।

chat bot
आपका साथी