पिता ने मोबाइल फोन तोड़ा तो किशोरी पहुंची रेल पटरी पर

जागरण संवाददाता, जौनपुर: शहर के भंडारी स्टेशन पर रविवार को दोपहर उस समय अफरा-तफर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Jul 2018 11:11 PM (IST) Updated:Sun, 15 Jul 2018 11:11 PM (IST)
पिता ने मोबाइल फोन तोड़ा तो किशोरी पहुंची रेल पटरी पर
पिता ने मोबाइल फोन तोड़ा तो किशोरी पहुंची रेल पटरी पर

जागरण संवाददाता, जौनपुर: शहर के भंडारी स्टेशन पर रविवार को दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मुंबई से छपरा जा रही गोदान एक्सप्रेस के प्लेट फार्म नंबर-एक पर आती दिखने पर एक किशोरी ने रेल पटरी पर छलांग लगा दी। यह संयोग ही था कि पास में मौजूद जीआरपी के दो जवानों की नजर पड़ गई और उन्होंने जान की बाजी लगाकर उसे जीवित बचा लिया। किशोरी काफी देर तक स्टेशन पर हंगामा करती रही। वह बार-बार कह रही थी कि वह जीना नहीं चाहती। सूचना दिए जाने पर आए परिजन उसे समझा-बुझाकर घर ले गए।

बताते हैं कि शहर के पॉलीटेक्निक चौराहे की रहने वाली लगभग सत्रह वर्षीय किशोरी मोबाइल फोन लेकर बातचीत कर रही थी। उसके पिता ने गुस्से में आकर उसका मोबाइल फोन पटककर तोड़ने के साथ ही उसे दो थप्पड़ जड़ दिए थे। इसी से गुस्सा होकर वह घर से निकली थी। स्टेशन पहुंची और प्लेटफार्म पर खड़ी हो गई। जब गोदान एक्सप्रेस आती दिखी तो वह आत्महत्या के इरादे से पटरी पर कूद गई। जीआरपी के दो जवानों ने जाबांजी दिखाते हुए उसे ट्रेन की चपेट में आने से बचा लिया। किशोरी सिपाहियों से भी उलझ गई। वह बार-बार कह रही थी कि उन्होंने उसे क्यों बचाया। वह जीना नहीं चाहती। सिपाही उसे थाने में ले गए। थानाध्यक्ष अतुल्य कुमार पांडेय ने नाम-पता पूछने के बाद उसके घर वालों को सूचना दी। परिजन आए और उसे समझा-बुझाकर घर ले गए।

chat bot
आपका साथी