अशोभनीय टिप्पणी करने वाले शिक्षक पर मुकदमा

जासं सरपतहां (जौनपुर) सोशल मीडिया पर मां दुर्गा के विरुद्ध अशोभनीय टिप्पणी के आरोपित शिक्षक के खिलाफ आईटी एक्ट तथा सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं आहत कर शांति व्यवस्था में खलल पैदा करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्यवाही चौकी इंचार्ज सरायमोहिउद्दीनपुर विवेक तिवारी की तहरीर पर मंगलवार देर रात हुई है। फिलहाल आरोपित शिक्षक अभी फरार है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Oct 2019 05:11 PM (IST) Updated:Wed, 02 Oct 2019 05:11 PM (IST)
अशोभनीय टिप्पणी करने वाले शिक्षक पर मुकदमा
अशोभनीय टिप्पणी करने वाले शिक्षक पर मुकदमा

जासं, सरपतहां (जौनपुर): सोशल मीडिया पर मां दुर्गा पर अशोभनीय टिप्पणी के आरोपित शिक्षक के खिलाफ पुलिस ने आइटी एक्ट तथा सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं आहत कर शांति व्यवस्था में खलल डालने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई चौकी इंचार्ज सरायमोहिउद्दीनपुर विवेक तिवारी की तहरीर पर मंगलवार की देररात हुई। फिलहाल आरोपित शिक्षक अभी फरार है। प्राथमिक विद्यालय बुमकहां में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात शिक्षक प्रमोद कुमार ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर मां दुर्गा के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की थी। जिसे लेकर हिदूवादी संगठनों में रोष था। मामले को गंभीरता से लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद सिंह ने मुकदमा दर्ज होने से पूर्व ही आरोपित शिक्षक को निलंबित कर दिया था।

chat bot
आपका साथी