राष्ट्रीय लोक अदालत में 3366 वादों का निस्तारण

जागरण संवाददाता, जौनपुर: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में शनिवार को दीवानी न्यायालय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Jul 2018 11:22 PM (IST) Updated:Sat, 14 Jul 2018 11:43 PM (IST)
राष्ट्रीय लोक अदालत में  3366 वादों का निस्तारण
राष्ट्रीय लोक अदालत में 3366 वादों का निस्तारण

जागरण संवाददाता, जौनपुर: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में शनिवार को दीवानी न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायाधीश अजय त्यागी की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर 15109 वादों का निस्तारण किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव लोकेश वरूण द्वारा 15109 वाद लगाए गए। जिसमें से दीवानी के 21, लघु आपराधिक के 1337, वैवाहिक व भरण-पोषण 14, विद्युत के आठ, एमएसीपी के सात, उत्तराधिकार के 13, प्रालिटीग्रेशन स्तर पर बैंक ऋण वसूली के 169, राजस्व के 285, दूरसंचार के 152, श्रम विभाग के एक, राजस्व न्यायालय के 880 फौजदारी तथा 449 अन्य प्रकार के वादों सहित कुल 3366 वादों का निस्तारण कराया गया। लघु आपराधिक वादों में 81585, विद्युत वादों में 130000 रुपये अर्थ दंड के रूप में जमा कराया गया। भरण पोषण व वैवाहिक मामलों से संबंधित वादों का निस्तारण कर सुलह के रूप में प्रथम पक्ष को 2020000 रुपये की धनराशि दिलाई गई। श्रम विभाग के वाद में 20 हजार, दूर संचार के वादों में 552671 रुपये की वसूली करायी गई। उत्तराधिकार वादों में 5724706 रुपये के उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश निर्गत हुए। मोटर दुर्घटना से पीड़ित व्यक्तियों को प्रतिकर के रूप में 1685000 रुपये की राशि दिलाई गई। विभिन्न बैंकों की 1509799 रुपया जमा कराया गया।

chat bot
आपका साथी