किसान आसान किश्त योजना के लिए पंजीयन 30 तक

पम्पिग सेट के बिजली उपभोक्ता अपना बकाया बिल की अदायगी 30 जून तक कर सकते हैं। क्योंकि शासन ने किसान आसान किश्त योजना की तिथि बढ़ा दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 06:31 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 06:31 PM (IST)
किसान आसान किश्त योजना के लिए पंजीयन 30 तक
किसान आसान किश्त योजना के लिए पंजीयन 30 तक

जासं, बदलापुर (जौनपुर): पंपिग सेट के बिजली उपभोक्ता अपने बकाया बिल की अदायगी 30 जून तक कर सकते हैं। शासन ने किसान आसान किश्त योजना की तिथि बढ़ा दी है। यह जानकारी देते हुए उपखंड के सहायक अभियंता रंजीत कुमार ने बताया कि योजना के तहत पंपिग सेट के बकाएदार अब 30 जून तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। पंजीकरण के समय उपभोक्ता बकाया मूल धनराशि का पांच फीसद अथवा 15 सौ रुपये के साथ वर्तमान बिल जमा करके पंजीयन कराकर योजना का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता द्वारा सभी मासिक किश्तों एवं उसके साथ वर्तमान बिल जमा करने पर 29 फरवरी 2020 तक का सरचार्ज भी नहीं लगेगा। योजना के तहत पंपिग सेट के उपभोक्ताओं के लिए अधिकतम छह किश्तों में बिल की अदायगी करनी होगी। उपभोक्ता योजना का लाभ लेने के लिए उपखंड कार्यालय या सहज जनसेवा केंद्र पर भी पंजीयन करा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी