जंघई में खाद की दुकान से बेचा जा रहा था रेलवे टिकट, दो गिरफ्तार

जंघई गिरिजा टाकी के पास राय आरपीएफ ने टीम ने खाद भण्डार की दुकान में छापा मारकर 16 ई टिकट व पांच काउंटर टिकट के साथ तीन लोगों को पकड़ा।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Sat, 24 Jun 2017 05:13 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jun 2017 05:13 PM (IST)
जंघई में खाद की दुकान से बेचा जा रहा था रेलवे टिकट, दो गिरफ्तार
जंघई में खाद की दुकान से बेचा जा रहा था रेलवे टिकट, दो गिरफ्तार

जंघई (जौनपुर)। रेलवे टिकट की बढ़ती मांग पर जंघई में कुछ लोगों ने शार्टकट से पैसा कमाने को वरीयता दी। खाद की दुकान से रेलवे के टिकट जारी करने वाले लोगों के साथ दलाल आज पुलिस की गिरफ्त में आ गए। 

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने आज छापा मारकर खाद की दुकान से लाखों के टिकट पर दो दलालों को दबोच लिया।

मुखबिर की सुचना पर आज इंस्पेक्टर आरपीएफ जंघई रोहताश कुमार ने एक टीम गठित करके जंघई गिरिजा टाकी के पास राय खाद भण्डार की दुकान में छापा मारकर 16 ई टिकट व पांच काउंटर टिकट के साथ तीन लोगों को पकड़ा। इनमें 126 ऐसे टिकट भी थे, जिनकी मदद से आज ही यात्रियों को यात्रा करनी थी। संचालक महेश कुमार से पूछताछ की तो उसने आधा दर्जन एजेंटों के नाम भी बताये जिनके माध्यम से वह टिकट इकट्ठा करके रखता था। 

उसके साथ मौके पर एक एजेंट मीरगंज के करियांव निवासी सुरेश कुमार पाण्डेय को भी एक ई टिकट व एक काउंटर टिकट के साथ दबोच लिया गया। जिसके पास से आठ लोगों को यात्रा के टिकट भी मिले। यह टिकट 24 से 30 जुन के बीच के थे। इनसे 134 लोगों को यात्रा करनी थी, इन टिकटों की कीमत एक लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। जिसे दलाल तीन गुना दामो मे बेचने की बात स्वीकार की है। इन टिकटो की इलाहाबाद, जंघई व फुलपुर में बोर्डिंग थी। सभी काउंटर टिकट जंघई स्टेशन के काउंटर से चार माह पहले फर्जी आईडी के सहारे निकाले गये थे।

ई टिकट जगह जगह के साईबर कैफे से निकाले गये थे। दोनो व्यक्तियों को रेलवे की धारा 143 आरछित टिकटों का अवैध रुप से कारोबार करना के तहत चालान करके जेल भेज दिया गया। आरपीएफ की इस कार्यवाही से दलालों में खलबली मच गई है। इंस्पेक्टर रोहताश कुमार ने बताया की पकड़े गये दलाल ने लगभग आधा दर्जन दलालो को बताया है। जिन्हें चिन्हित किया गया है, जल्द पकड़ा जायेगा।

chat bot
आपका साथी