एमएड काउंसिलिग में आधे से अधिक अभ्यर्थी हुए अनुपस्थित

जागरण संवाददाता जौनपुर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एमएड पाठ्यक्रमों में दाखिल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Nov 2020 07:41 PM (IST) Updated:Thu, 05 Nov 2020 07:41 PM (IST)
एमएड काउंसिलिग में आधे से अधिक अभ्यर्थी हुए अनुपस्थित
एमएड काउंसिलिग में आधे से अधिक अभ्यर्थी हुए अनुपस्थित

जागरण संवाददाता, जौनपुर : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एमएड पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए गुरुवार को फार्मेसी संस्थान में काउंसिलिग का आयोजन किया गया। सुबह 10 से पांच बजे तक काउंसिलिग कराई गई। इस दौरान आमंत्रित किए गए 436 में से महज 216 अभ्यर्थी उपस्थित होकर काउंसिलिग में हिस्सा लिए। वहीं 220 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। शुक्रवार को दूसरे दिन की काउंसिलिग के लिए 437 से 904 रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। काउंसिलिग में कोरोना संक्रमण को देखते हुए शारीरिक दूरी का पालन कराया गया।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में एमएड के कुल 12 कालेजों में 600 सीटें है। इसके लिए पूर्व में प्रवेश परीक्षा हुई थी। जिसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए बुलाया गया है। जौनपुर में राजा हरपाल सिंह पीजी कालेज में 50 सीट, तिलकधारी सिंह पीजी कालेज में 50 सीट, आरएसकेडी पीजी कालेज में 50 सीट, जय बजरंग महिला महाविद्यालय मुंगराबादशाहपुर में 50 सीट है। आजमगढ़ के हरिशंकर महाविद्यालय जहानागंज में 50 सीट, पूर्वांचल महाविद्यालय रानी की सराय में 50 सीट, गाजीपुर के गुरु फूलचंद महाविद्यालय दौलतपुर में 50 सीट, गोपीनाथ महाविद्यालय देवली सलामतपुर में 50 सीट, मऊ के राम नवल सिंह स्मारक महाविद्यालय चिरैयाकोट में 50 सीट, पब्लिक महिला सहर महाविद्यालय बरामदपुर मोहम्मदाबाद गोहना में 50 सीट, पार्वती महिला महाविद्यालय दोहरीघाट में 50 सीट, प्रयागराज में हंडिया महाविद्यालय हंडिया में 50 सीट है। इस मौके पर डा.नरेंद्र बहादुर सिंह, टीडी कालेज बीएड विभागाध्यक्ष डा.समर बहादुर सिंह, संयोजक डा.सौरभ पाल, सर्वदानंद पांडेय, डा.एसपी सिंह, डा.पीके सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी