दर्जन भर रोजगार सेवकों का रोका गया मानदेय

बक्शा ब्लाक के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अंकित सिंह ने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 05:09 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 05:09 PM (IST)
दर्जन भर रोजगार सेवकों का रोका गया मानदेय
दर्जन भर रोजगार सेवकों का रोका गया मानदेय

जागरण संवाददाता, नौपेड़वा (जौनपुर): बक्शा ब्लाक के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अंकित सिंह ने दर्जनभर रोजगार सेवकों का कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर नवंबर माह का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। ब्लाक सभागार में आयोजित मनरेगा कर्मियों की बैठक में एपीओ अंकित ने बताया कि पांच लाख निर्धन परिवारों का सर्वे, मजदूरों का रिजेक्ट खाता उपलब्ध न कराने तथा बैठक में बार-बार अनुपस्थित रहने के कारण विकास खंड के बरपुर, हसरौली, अर्धपुर, बक्शा, बड़ारी, मखदूमपुर, मसनपुर, पुराहेमू, सरायत्रिलोकी, गैरीकला सहित दर्जन भर गांव में तैनात रोजगार सेवकों का मानदेय रोक दिया गया है।

chat bot
आपका साथी