स्वास्थ्य सबसे बड़ी पूंजी

केराकत (जौनपुर) विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्साधिक्षक डाक्टर विशाल कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य गोष्ठी आयोजित की गई।बैठक में कहा गया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। स्वस्थ शरीर इंसान के संपूर्ण विकास व व्यक्तित्व के लिए आवश्यक है। स्वस्थ दांत व मुंह स्वस्थ शरीर की कुंजी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Apr 2019 07:07 PM (IST) Updated:Sun, 07 Apr 2019 09:39 PM (IST)
स्वास्थ्य सबसे बड़ी पूंजी
स्वास्थ्य सबसे बड़ी पूंजी

एक नजर- केराकत (जौनपुर): विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्साधिक्षक डाक्टर विशाल कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य गोष्ठी आयोजित की गई।बैठक में कहा गया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। स्वस्थ शरीर इंसान के संपूर्ण विकास व व्यक्तित्व के लिए आवश्यक है। स्वस्थ दांत व मुंह स्वस्थ शरीर की कुंजी है। मधुमेह, थायराइड, ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों से बचने के उपाय और इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाई जाए।(जासं)

150 पशुओं का हुआ टीकाकरण

बरईपार (जौनपुर): सिकरारा विकास खंड के विसावा खपरहा गांव में रविवार को खुरपका, मुंहपका नियंत्रण को टीकाकरण किया गया। 74 घरों से 150 पशुओं में टीका लगाकर पशुओं के उपचार, दवाइयां व सावधानियां बरतने की सलाह दी। खुरपका, मुंहपका की बीमारी को नियंत्रण में रखने के लिए रोस्टर के अनुसार यह टीकाकरण किया गया।पशु चिकित्सा अधिकारी डा.मनोज यादव के निर्देश पर चिकित्सकों ने टीकाकरण किया।(जासं) रुपये लेकर राशनकार्ड देने का लगाया आरोप

थानागद्दी (जौनपुर): जलालपुर विकास खण्ड अन्तर्गत छतरीपुर गांव में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि राशनकार्ड वितरण में कोटेदार द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक वसूली की जा रही है। इसको लेकर ग्रामीणों में किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।वीडियो में कोटेदार ग्रामीणों को राशन कार्ड बांट रहे हैं। राशन कार्ड पर दस रुपये लिखा हुआ है लेकिन कोटेदार जबरदस्ती 60 रुपये लेकर राशन कार्ड दे रहे हैं।ग्रामीणों को धमकी भी दे रहे हैं कि जो साठ रुपये नहीं देगा उसका कार्ड केराकत भेज देंगे।इस सम्बन्ध में सप्लाई इंस्पेक्टर से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नहीं उठा।(जासं)

chat bot
आपका साथी