महिला के खाते से दूसरे को ट्रांसफर हो गया साढ़े पांच लाख

यूनियन बैंक आफ इंडिया की जंघई शाखा से एक महिला के साढ़े पांच लाख रुपये दूसरी महिला के खाते में चले गए। उक्त महिला ने पैसा निकाल भी लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 04:24 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 04:24 PM (IST)
महिला के खाते से दूसरे को ट्रांसफर हो गया साढ़े पांच लाख
महिला के खाते से दूसरे को ट्रांसफर हो गया साढ़े पांच लाख

जागरण संवाददाता, मीरगंज (जौनपुर): यूनियन बैंक आफ इंडिया की जंघई शाखा से एक महिला के साढ़े पांच लाख रुपये दूसरी महिला के खाते में चले गए। उक्त महिला ने पैसा निकाल भी लिया। पीड़ित अनपढ़ महिला बैंक का चक्कर लगाने के साथ ही समाधान दिवस में एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

थाना क्षेत्र के बभनियांव गांव की ऊषा देवी सरोज के पति स्व. अमरनाथ सरोज रेलवे में गैंगमैन के पद पर कार्यरत थे। उनके निधन के बाद रेल विभाग से पति का पैसा व पेंशन लेने के लिए ऊषा ने यूनियन बैंक आफ इंडिया की जंघई शाखा में बचत खाता खोलवाया। जब वह पास बुक लेने बैंक गई तो उसे नया पास बुक बनाकर उसकी फोटो लगाकर बैंक अधिकारियों ने दे दिया। अनपढ़ होने के नाते बैंक में ऊषा नाम देखकर वह रेलवे में अपना डाक्यूमेंट जमा कर पैसा आने का इंतजार करने लगी। कुछ महीने बाद रेलवे ने बताया कि पैसा बैंक खाते में भेज दिया गया है। वह बैंक पहुंची तो पता चला कि रुपये आए और निकल चुके हैं। वह परेशान होकर पता करने लगी तो जानकारी हुई कि दूसरी ऊषा देवी जो सेमरी गांव की है, उसके नाम की पासबुक उसकी फोटो लगाकर दे दिया गया था। उसने रुपये निकाल भी लिए। पीड़िता बैंक का चक्कर लगा रही है। बैंक अधिकारी ने पुलिस का मामला बताते हुए हाथ खड़े कर दिए।

बोले जिम्मेदार..

बैंक नहीं, ऊषा की गलती से उसी के नाम की दूसरी महिला के खाते में रेल महकमे ने रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं। ऊषा ने अपने खाते की जगह रेलवे को दूसरी महिला का खाता नंबर भेज दिया था। मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पूरी कोशिश की जाएगी कि ऊषा को उसके रुपये वापस मिल जाएं।

-आरके श्रीवास्तव, प्रबंधक यूनियन बैंक आफ इंडिया जंघई शाखा।

chat bot
आपका साथी