सड़कों की मरम्मत न करने पर फर्म पर होगा मुकदमा

जौनपुर नगर में सीवर लाइन का कार्य करने के बाद संबंधित फर्म द्वारा सड़कों को जैसे-तैसे छोड़ दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jun 2021 10:49 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jun 2021 10:49 PM (IST)
सड़कों की मरम्मत न करने पर फर्म पर होगा मुकदमा
सड़कों की मरम्मत न करने पर फर्म पर होगा मुकदमा

जागरण संवाददाता, जौनपुर : नगर में सीवर लाइन का कार्य करने के बाद संबंधित फर्म द्वारा सड़कों को जैसे-तैसे छोड़ दिया गया। जिससे बारिश के बाद शहर की गलियों की स्थिति बद से बदतर हो गई है। नागरिकों की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। अब खोदी गई सड़कों की मरम्मत के लिए संबंधित फर्म को एक सप्ताह का समय दिया गया है। यहां तक कि संबंधित सड़कों को चिन्हित कर मरम्मत का निर्देश दिया गया है। मरम्मत शुरू है, अब इनके कामों का अधिकारी सोमवार को निरीक्षण करेंगे, जहां काम होता नहीं मिला तो फर्म के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

अमृत योजना के तहत शहर में 159 किमी पाइप लाइन डाली जानी है, इसमें से 29 किमी पाइप पड़ चुकी है। गलियों में सीवर लाइन का कार्य 264 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है। वहीं, मुख्य मार्गों पर नमामि गंगे परियोजना के तहत 206 करोड़ रुपये की लागत से सात किमी गहरी सीवर लाइन डालने का कार्य किया जाना है, इसमें दो किमी का काम पूर्ण हो सका है। अभी तक शहर के कचहरी रोड, टीडी कालेज रोड, जजेज कालोनी, तारापुर कालोनी, न्यू कालोनी हुसेनाबाद, सहकारी कालोनी, वाजिदपुर दक्षिणी, मियांपुर कालोनी, नईगंज समेत अन्य जगहों पर पाइप लाइन डालकर छोड़ दिया गया था।

अब सभी जगहों पर मरम्मत कार्य कराए जाने का दावा किया जा रहा है। अभी गतदिनों प्रभारी मंत्री की बैठक में सीवर लाइन बिछाने के कारण सड़कों के खस्ताहाल होने की स्थिति पर चिता व्यक्त की गई थी।

------------------------

नगर में सीवर लाइन डालने के बाद टेक्नोक्राफ्ट कंस्ट्रक्शन नोएडा की तरफ से टूटी सड़कों की मरम्मत नहीं की गई है। ऐसे में फर्म को सबसे पहले मरम्मत का निर्देश दिया गया है। सोमवार को निरीक्षण किया जाएगा, अगर काम होता नहीं पाया गया तो संबंधित फर्म के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फिर दोबारा टेंडर कराकर दूसरी संस्था को काम दिया जाएगा।

- मनीष कुमार वर्मा, जिलाधिकारी।

chat bot
आपका साथी