साढ़े तीन लाख लेकर थमा दिया फर्जी नियुक्ति पत्र

जागरण संवाददाता, सुरेरी (जौनपुर): सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपये ऐं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Mar 2018 10:48 PM (IST) Updated:Thu, 22 Mar 2018 10:48 PM (IST)
साढ़े तीन लाख लेकर थमा दिया फर्जी नियुक्ति पत्र
साढ़े तीन लाख लेकर थमा दिया फर्जी नियुक्ति पत्र

जागरण संवाददाता, सुरेरी (जौनपुर): सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपये ऐंठ लेने और फर्जी नियुक्ति पत्र थमा देने का मामला सामने आया है। जालसाजी करने वाली महिला आरोपी और उसके माता-पिता तथा भाई के खिलाफ भुक्तभोगी युवक ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।

चंदवक थाना क्षेत्र के मूरखा गांव निवासी धर्मेंद्र खरवार ने नेवढि़या थाना में तहरीर दी। आरोप लगाया कि क्षेत्र के तिलंगा गांव की अर्चना भारती ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर उससे पिछले साल 3.50 लाख रुपये लिए थे। कई महीने बीत जाने के बाद भी नौकरी न मिलने पर वह अर्चना भारती से अपने पैसे लौटाने के लिए कहने लगा। तब अर्चना भारती ने उसे फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) में नियुक्ति संबंधी पत्र थमा दिया। वह नियुक्ति पत्र लेकर जब कार्यभार संभालने पहुंचा तो तब उसे दिन में ही तारे नजर आने लगे जब विभागीय कर्मियों ने बताया कि नियुक्ति पत्र फर्जी है। वह ठगी का शिकार हो गया है। भुक्तभोगी का आरोप है कि जब वह अपने पैसों की मांग करने अर्चना भारती के घर गया तो उसे जान से मार डालने और दुराचार के फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई। डरे-सहमे युवक ने बुधवार की देर शाम नेवढि़या थाने में पहुंचकर तहरीर दी। इसमें आरोपी के तौर पर अर्चना भारती व उसके माता-पिता व भाई को नामजद किया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी, जान से मारने की धमकी आदि धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष विनोद यादव ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। पुष्टि होने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी