युवक की संदिग्धहाल में मौत, परिवार पर वज्रपात

जागरण संवाददाता मछलीशहर (जौनपुर) कोतवाली क्षेत्र के बटनहित गांव में पेशे से किसान राजे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 06:20 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 06:20 PM (IST)
युवक की संदिग्धहाल में मौत, परिवार पर वज्रपात
युवक की संदिग्धहाल में मौत, परिवार पर वज्रपात

जागरण संवाददाता, मछलीशहर (जौनपुर): कोतवाली क्षेत्र के बटनहित गांव में पेशे से किसान राजेश पटेल के इकलौते 18 वर्षीय पुत्र सोनू की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से परिवार पर वज्रपात हुआ है। बढ़ापे की लाठी टूट जाने से दंपती की आंखों के आंसू थमने के नाम नहीं ले रहे हैं।

रायबरेली-जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के नखतपुर स्थित आदर्श शिक्षण संस्थान के एक कमरे में शुक्रवार की रात सोनू का क्षत-विक्षत शव मिला था। शव को देखने से लग रहा है कि तीन-चार दिन पूर्व उसकी हत्या की गई। शिनाख्त शव के पास मिले आधार कार्ड से हुई। मृतक के पिता राजेश पटेल व मां विद्या देवी ने बताया कि अविवाहित सोनू अक्सर अपने ननिहाल फुटहां (मतरी) में रहता था। उसकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। सोनू घर के साथ ही ननिहाल में भी खेती-बारी में हाथ बंटाता था। मंगलवार को सोनू घर पर धान की रोपाई आदि कराने आया था। खेती-बारी निबटाने के बाद वह घर चला गया था। स्वजन ननिहाल चले जाने की उम्मीद से खोजबीन नहीं कर रहे थे और न ही पुलिस को सूचना दी थी। राजेश पटेल ने कहा कि उनकी या सोनू की किसी से भी किसी तरह की रंजिश नहीं थी। स्वजन हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए कोतवाली में तहरीर दिए हैं। दूसरी तरफ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय का कहना है कि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट से ही मौत कारण साफ हो सकेगा। उसी आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी