ट्रक संचालकों ने किया प्रदर्शन, लगाए नारे

शाहगंज रैक प्वाइंट से बफर गोदाम तक माल ढुलाई से ट्रैक्टरों से कराने से आक्रोशित ट्रक संचालकों ने बुधवार को जमकर प्रदर्शन किया। जिम्मेदारों के खिलाफ नारे लगाए। चेतावनी दिया कि यदि अवैध रूप से माल ढुलाई बंद नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। ट्रक यूनियन संचालकों ने मांगों से संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Oct 2018 06:31 PM (IST) Updated:Wed, 03 Oct 2018 09:40 PM (IST)
ट्रक संचालकों ने किया प्रदर्शन, लगाए नारे
ट्रक संचालकों ने किया प्रदर्शन, लगाए नारे

जागरण संवाददाता, शाहगंज (जौनपुर): शाहगंज रैक प्वाइंट से बफर गोदाम तक माल ढुलाई से ट्रैक्टरों से कराने से आक्रोशित ट्रक संचालकों ने बुधवार को जमकर प्रदर्शन किया। जिम्मेदारों के खिलाफ नारे लगाए। चेतावनी दी कि यदि अवैध रूप से माल ढुलाई बंद नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। ट्रक यूनियन संचालकों ने मांगों से संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।

ट्रक यूनियन संचालकों ने रैक प्वाइंट से बफर गोदाम तक माल ढुलाई का काम अवैध रूप से ट्रैक्टरों से कराने तथा ट्रकों पर ओवर लो¨डग न कराए जाने की मांग को लेकर स्थानीय तहसील परिसर में यूनियन के संचालक गामा यादव के नेतृत्व में ट्रक मालिक व चालकों ने पहुंचकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान यूनियन के संचालक गामा यादव ने कहा कि कृषि कार्य उपयोग हेतु ट्रैक्टरों का व्यवसायिक रूप में उपयोग किया जा रहा है। साथ ही उक्त वाहनों पर ओवरलो¨डग जा रही है। जिससे ट्रक संचालकों का काफी नुकसान हो रहा है। प्रदर्शन के उपरांत यूनियन के लोगों ने उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा को मांग पत्र सौंपा। एसडीएम ने उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया। प्रदर्शन में राजेश कुमार मौर्य, संतोष ¨सह, भोदू यादव, राम मिलन यादव, राज बहादुर, रमेश यादव, शकील अहमद, योगेंद्र बिहारी, अजय, राज कुमार, मुनीर खान सहित बड़ी संख्या में ट्रक चालक व मालिक रहे।

chat bot
आपका साथी