साइबर अपराधियों ने बैंक खाते से उड़ाए 89 हजार

नेवढि़या थाना क्षेत्र के रामनगर विधमौवा गांव निवासी एक युवक के खाते से साइबर अपराधियों ने शुक्रवार को पांच बार में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 07:18 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 07:18 PM (IST)
साइबर अपराधियों ने बैंक खाते से उड़ाए 89 हजार
साइबर अपराधियों ने बैंक खाते से उड़ाए 89 हजार

जासं, मड़ियाहूं (जौनपुर): नेवढि़या थाना क्षेत्र के रामनगर विधमौवा गांव निवासी एक युवक के खाते से साइबर अपराधियों ने शुक्रवार को पांच बार में 89500 रुपये निकाल लिया। भुक्तभोगी की शिकायत पर पुलिस छानबीन कर रही है।

नेवढि़या थाना क्षेत्र के रामनगर विधमौवा गांव निवासी विकास कुमार उपाध्याय का खाता मड़ियाहूं के एचडीएफसी बैंक में है। संचालित खाते से 15 नवंबर को पांच बार में 89500 रुपये साइबर अपराधियों द्वारा निकाल लिया गया। पीड़ित ने बताया कि गुरुवार 14 नवंबर को उनके मोबाइल पर फोन आया कि वह क्रेडिट कार्ड के लिए जो आवेदन किए हैं, उसके लिए उसने एक लिक भेजा और सारा डिटेल भेजने के लिए कहा और पांच रुपये उसके खाते में डालने के लिए कहा। पीड़ित द्वारा साइबर अपराधियों के बताने के अनुसार वह अपना डिटेल भेजते हुए पांच रुपये उसके खाते में भेज दिए। 15 नवंबर को पीड़ित के खाते से साइबर अपराधियों ने पांच बार में 89500 रुपये निकाल लिया। मोबाइल पर मैसेज आया तो पीड़ित के पैरों तले जमीन खिसक गई। वह तुरंत आनन-फानन में बैंक पहुंचा और इसकी जानकारी शाखा प्रबंधक को दिया। शाखा प्रबंधक ने खाता संचालन पर रोक लगा दिया। पीड़ित द्वारा मामले की सूचना साइबर सेल को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

chat bot
आपका साथी