क्रिटिकल व वल्नरेबल मतदान केंद्रों पर होगी कड़ी नजर

जिले में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर क्रिटिकल व वल्नरेबल मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा रहेगी। इसके इन जगहों पर सेंट्रल पुलिस फोर्स की तैनाती होगी तो निगरानी के लिए स्टैटिक व माइक्रो आब्जर्वर लगाए गए है। जिससे सकुशल चुनाव संपंन्न हो सके।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 06:38 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 06:38 PM (IST)
क्रिटिकल व वल्नरेबल मतदान केंद्रों पर होगी कड़ी नजर
क्रिटिकल व वल्नरेबल मतदान केंद्रों पर होगी कड़ी नजर

जागरण संवाददाता, जौनपुर : जिले में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर क्रिटिकल व वल्नरेबल मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा रहेगी। इसके इन जगहों पर सेंट्रल पुलिस फोर्स की तैनाती होगी तो निगरानी के लिए स्टैटिक व माइक्रो आब्जर्वर लगाए गए हैं। जिससे सकुशल चुनाव संपंन्न हो सके।

जिले में जौनपुर व मछलीशहर लोकसभा के लिए 12 मई को चुनाव होने हैं। निर्वाचन आयोग ने संवेदनशील, सामान्य श्रेणी के बजाय वल्नरेबल, क्रिटिकल श्रेणी के मतदान केंद्रों का चयन किया है। इस श्रेणी के हर विधानसभा में बूथ चिन्हित किए गए हैं। इसमें पता चला कि 750 मतदान केंद्र व 98 मतदेय स्थल वल्नरेबल की श्रेणी में हैं, जबकि 385 मतदान केंद व 772 मतदेय स्थल क्रिटिकल की श्रेणी में हैं। क्रिटिकल की संज्ञा ऐसे मतदान केंद्रों को दी गई है जहां 70 फीसद से अधिक पूर्व में मतदान हुआ हो, या लड़ाई झगड़ा होता रहा। इसको चिन्हित करके यह देखा जाएगा कि कही यहां जानबूझकर अधिक मतदान तो नहीं कराया गया। वहीं बल्नरेबल मतदान केंद्र को इस लिहाज से शामिल किया गया, जहां पर कोई दबंग व्यक्ति, समुदाय विशेष का दबदबा व कोई कारक प्रभावित रहा हो। ऐसे ही व्यक्ति को चुनाव से पहले पुलिस गुंडा एक्ट में चालान करती है। इस बाबत सहायक निर्वाचन अधिकारी आरडी यादव ने बताया कि क्रिटिकल व बल्नरेबल मतदान केंद्र चिन्हित है। यहां पर सेंट्रल पुलिस फोर्स की विशेष तैनाती व माइक्रो आब्जर्वर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाए जाएंगे। विधानसभावार क्रिटिकल मतदान केंद्र :-

बदलापुर में 23, शाहगंज में 29, जौनपुर में 35, मल्हनी में 50, मुंगराबादशाहपुर में 59, मछलीशहर में 54, मड़ियाहूं में 35, जफराबाद में 41, केराकत में 59 मतदान केंद्र है।

chat bot
आपका साथी