महिला छात्रावास में दुरुस्त रहे सीसीटीवी कैमरे

जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने मंगलवार को मड़ियाहूं तहसील मुख्यालय व जवाहर नवोदय विद्यालय पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दोनों जगहों पर गंदगी दिखाई पड़ने पर नाराजगी जताते हुए अविलंब साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 11:21 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 11:21 PM (IST)
महिला छात्रावास में दुरुस्त रहे सीसीटीवी कैमरे
महिला छात्रावास में दुरुस्त रहे सीसीटीवी कैमरे

जागरण संवाददाता, मड़ियाहूं (जौनपुर): जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने मंगलवार को मड़ियाहूं तहसील मुख्यालय व जवाहर नवोदय विद्यालय पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दोनों जगहों पर गंदगी दिखाई पड़ने पर नाराजगी जताते हुए अविलंब साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। नवोदय विद्यालय के महिला छात्रावास में सीसीटीवी कैमरे की जानकारी लेने पर बताया गया कि सीसीटीवी का मानीटर खराब है। इस पर उन्होंने तत्काल यहां लगे कैमरे को दुरुस्त कराने के साथ उसका डीवीआर सुरक्षित रखे जाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य निवेदिता उपाध्याय से कहा कि दो मोबाइल फोन की व्यवस्था कर छात्रावास में रह रहे छात्र-छात्राओं को उनके माता-पिता से वार्डेन की मौजूदगी में बात कराया जाना सुनिश्चित करें, जिससे कि उन्हें यहां रहने में कोई परेशानी महसूस न हो। उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी जानी। उन्होंने शौचालय में टूटी टोटियां बदलवाने व प्रकाश व्यवस्था ठीक कराने को कहा।

इसके पूर्व तहसील मुख्यालय पहुंचकर उन्होंने एसडीएम कार्यालय में मिसिल बंद रजिस्टर व माल के मुकदमे संबंधी पत्रावली, फौजदारी की पत्रावलियों का निरीक्षण किया। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष केके सिंह ने अधिवक्ताओं की समस्या बताई। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिया लंबित मुकदमों का निस्तारण अधिवक्ताओं के सहयोग से निस्तारित करें जिससे वादकारी परेशान न हों। नायब तहसीलदार के न होने की बात कही गई तो उन्होंने कहा कि सभी पत्रावलियों को तहसीलदार न्यायालय में स्थानांतरित कर दें। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी कौशलेंद्र मिश्र, तहसीलदार सुदर्शन राम उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी