सड़कों पर मौत बनकर घूम रहे मवेशी, वाहन चालकों को खतरा

जागरण संवाददाता जौनपुर कई बार मौत की वजह बने सड़कों पर घूम रहे मवेशियों का आतंक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 09:08 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 09:08 PM (IST)
सड़कों पर मौत बनकर घूम रहे मवेशी, वाहन चालकों को खतरा
सड़कों पर मौत बनकर घूम रहे मवेशी, वाहन चालकों को खतरा

जागरण संवाददाता, जौनपुर: कई बार मौत की वजह बने सड़कों पर घूम रहे मवेशियों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। नगर की सड़कें हों या राजमार्ग इनका झुंड हर जगह दिखाई पड़ रहा है। स्थिति यह है कि इनके भय से शहर में सुबह लोग टहलने से भी कतराने लगे हैं। इनके हमले के बाद कुछ दिनों के लिए प्रशासन जागता जरूर है, लेकिन समय बीतते ही हालत पहले जैसे हो जाती है।

पूर्व में इनके हमले में कई लोग जान गवां चुके हैं, जबकि तमाम घायल हो चुके हैं। कहने को इनको पकड़ने के लिए नगर पालिका प्रशासन की ओर से अलग टीम बनाई गई हैं, लेकिन यह नजर कहीं नहीं आतीं। इसी का आलम है कि नईगंज, पालीटेक्निक चौराहा, ओलनंदगंज व किला रोड समेत अन्य चौराहों पर बड़ी संख्या में इनकी मौजूदगी देखी जा सकती है। इनसे सबसे अधिक खतरा बुजुर्गों व बच्चों को है। राजमार्गों की स्थिति तो और भी खराब है। वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग के जलालपुर, सिरकोनी, नौपेड़वा व कोल्हनामऊ में यह मवेशी अक्सर दुर्घटना के सबब बन रहे हैं। अचानक सड़क पर आ जाने से रात ही नहीं बल्कि दिन में भी वाहन चालक इनसे टकराकर घायल हो रहे हैं। जलालपुर के रेहटी गांव निवासी रामचन्द्र सिंह, जय प्रकाश सिंह, भईया लाल आदि ने बताया कि लहंगपुर गांव में सरकारी गोशाला है, लेकिन सड़कों पर घूम रहे मवेशियों को वहां नहीं भेजा जाता। कुछ लोगों का कहना है कि गोशालाओं के भर जाने की वजह से भी दिक्कत हो रही है।

chat bot
आपका साथी