विस के सामने आत्महत्या को उकसाने का मुकदमा दर्ज

जौनपुर विधानसभा के सामने आत्म हत्या के लिए उकसाने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ क्षेत्राधिकारी शाहगंज ने 13 अक्टूबर को सरपतहां थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। सरपतहां क्षेत्र से सारीजहांगीरपट्टी निवासी तीन महिलाओं को लखनऊ में ठहराने के साथ ही मिट्टी के तेल आदि की व्यवस्था भी कराया था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 07:00 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 07:00 PM (IST)
विस के सामने आत्महत्या को उकसाने का मुकदमा दर्ज
विस के सामने आत्महत्या को उकसाने का मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता, जौनपुर: विधानसभा के सामने आत्महत्या के लिए उकसाने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ क्षेत्राधिकारी शाहगंज ने गतदिवस सरपतहां थाने में मुकदमा दर्ज कराया। सरपतहां क्षेत्र से सारीजहांगीरपट्टी निवासी तीन महिलाओं को लखनऊ में ठहराने के साथ ही मिट्टी के तेल आदि की व्यवस्था भी कराया गया था।

थाना क्षेत्र के सारीजहांगीरपट्टी की पियारी, अनारा व पूनम द्वारा दो अगस्त को विधानसभा भवन लखनऊ के सामने रोड पर मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया गया। गांव के ही कुछ लोग तीनों को आत्महत्या का ढोंग करने के लिए लखनऊ ले गए थे। होटल में तीनों को रोकने के लिए अपनी आइडी पर होटल बुक कराया था। मिट्टी के तेल की व्यवस्था की थी। घटना की वीडियो क्लिप जो व्हाट्सएप पर प्राप्त हुई थी उसे सीओ द्वारा थानाध्यक्ष को फारवर्ड किया गया जिसके आधार पर आत्मदाह के लिए प्रेरित कर महिलाओं को लखनऊ ले जाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा सके। जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। दरखास्त की कापी जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक को भी भेजी गई है।

chat bot
आपका साथी