क्रय केंद्र प्रभारी से मारपीट करने वाले तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

चंदवक (जौनपुर) क्षेत्र के साधन सहकारी समिति बोड़सर स्थित धान केंद्र प्रभारी की पिटाई के मामले में तीन आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Jan 2022 09:01 PM (IST) Updated:Sun, 16 Jan 2022 09:01 PM (IST)
क्रय केंद्र प्रभारी से मारपीट करने वाले तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
क्रय केंद्र प्रभारी से मारपीट करने वाले तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता, चंदवक (जौनपुर): क्षेत्र के साधन सहकारी समिति बोड़सर स्थित धान केंद्र प्रभारी की पिटाई के मामले में तीन आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस आरोपितों की धर-पकड़ के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है।

शनिवार को आरोपित धान खरीद का दबाव बना रहे थे। इसी को लेकर बहस हो गई। धान क्रय केंद्र प्रभारी की पिटाई करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए ई-पाश मशीन व सारे अभिलेख फाड़ डाले। भुक्तभोगी प्रभारी ने बोड़सर के तीन लोगों को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी थी। पुलिस कार्रवाई करते हुए तीनों नामजद आरोपित अभय सिंह, अमरेश सिंह, सौरभ सिंह के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक करवाई में जुट गई है। साधन सहकारी समिति बोड़सर पर आधा दर्जन गांवों के किसानों का धान क्रय करने के लिए क्रय केंद्र बनाया गया है। प्रभारी के रूप में पनिहर गांव निवासी शशांक सिंह को नियुक्त किया गया है।

chat bot
आपका साथी