11 आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

बरसठी थाना पुलिस ने गहलाई गांव में राष्ट्रीय पक्षी मोर को मारने से मना करने पर पिटाई कर तीन लोगों को घायल कर दिए जाने के मामले में तीन नामजद व आठ अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 May 2020 06:33 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 06:00 AM (IST)
11 आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
11 आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

जासं, मड़ियाहूं (जौनपुर): बरसठी पुलिस ने गहलाई गांव में राष्ट्रीय पक्षी मोर को मारने से मना करने पर पिटाई कर तीन लोगों को घायल कर दिए जाने के मामले में तीन नामजद व आठ अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उक्त गांव निवासी प्रेम शंकर मिश्र ने थाने में तहरीर दी कि वह गत बुधवार को सुबह टहलने निकले थे। पड़ोसी गांव कुदनापुर के कुछ लोग बिजली के खंभे में जाल बांधकर मोर फंसाए थे। विरोध करने पर उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। शोर मचाने पर गांव के देवेंद्र मिश्र उर्फ पप्पू, पंकज व श्रीचंद पहुंचकर बीच-बचाव करने लगे। आरोपितों ने लाठी-डंडे से मारकर सभी को घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपितों पर मारपीट, बलवा व वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी