हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस से टकराकर तीन सौ मीटर दूर घसीटती चली गई बाइक

सुल्तानपुर-जौनपुर रेलवे मार्ग पर सरायहरखू रेलवे स्टेशन के पश्चिम जंगीपुर मानव रहित रेलवे क्रासिंग के पास हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस से बाइक टकरा गई।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Wed, 15 Aug 2018 10:13 PM (IST) Updated:Wed, 15 Aug 2018 10:14 PM (IST)
हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस से टकराकर तीन सौ मीटर दूर घसीटती चली गई बाइक
हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस से टकराकर तीन सौ मीटर दूर घसीटती चली गई बाइक

जौनपुर (जेएनएन)। सुल्तानपुर-जौनपुर रेलवे मार्ग पर सरायहरखू रेलवे स्टेशन के पश्चिम जंगीपुर मानव रहित रेलवे क्रासिंग के पास हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस से बाइक टकरा गई। हादसा बुधवार शाम पांच बजे हुआ। ट्रेन से टक्कर होने से पहले ही बाइक सवार गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। ट्रेन की टक्कर से बाईक करीब तीन सौ मीटर दूर घसीटते हुए स्टेशन की तरफ जाकर रुकी।

जंगीपुर मानव रहित रेलवे क्रासिंग के पास अंडर ग्राउंड पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। बारिश के कारण पुलिया के नीचे पानी लगा हुआ है। आने जाने वाले लोग जबरन ऊपर से किसी तरह रेल पटरी से आ जा रहे है। शाम को बदलापुर के गजेंद्रपुर निवासी विकास गौतम बाइक को रेलवे लाइन से जबरन पार करने का प्रयास कर रहा था उसी दौरान 13050 हावड़ा अमृतसर ट्रेन को जौनपुर की तरफ आता देख बाइक सवार उसे छोड़कर दूर भागा। हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए। स्टेशन मास्टर के अनुसार चालक ट्रेन को करीब 40 मिनट स्टेशन पर खड़ा कर सब कुछ ठीक ठाक पाए जाने पर आगे बढ़ा। सूचना के बाद आरपीएफ ने पहुँचकर बाइक को कब्जे में लेते हुए कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी

chat bot
आपका साथी