एएसपी ने किया जिले की सीमाओं का निरीक्षण

लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के मद्देनजर कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने को एएसपी दीपक कुमार ने शुक्रवार को जिले से लगती तीन जनपदों की सीमाओं का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 May 2019 05:32 PM (IST) Updated:Fri, 03 May 2019 05:32 PM (IST)
एएसपी ने किया जिले की सीमाओं का निरीक्षण
एएसपी ने किया जिले की सीमाओं का निरीक्षण

जासं, शाहगंज (जौनपुर): लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के मद्देनजर कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने को एएसपी दीपक कुमार ने शुक्रवार को जिले से लगती तीन जनपदों की सीमाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने सीओ शाहगंज अजय कुमार श्रीवास्तव व प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह को साथ लेकर जनपद की आजमगढ़, सुल्तानपुर व अंबेडकर नगर की सीमाओं का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इन स्थानों पर पहले से ही पुलिस बैरियर लगाकर आने-जाने वाले संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की निगरानी करती मिली। एएसपी ने संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों के बारे में जानकारी हासिल की। जिला बदर, गुंडा व गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध आरोपितों, शांति व्यवस्था बनाए रखने को पाबंद किए गए लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी