और 150 मीटर बढ़ेगा पांच नंबर प्लेटफार्म

जागरण संवाददाता, जौनपुर: जौनपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या पांच को 150 मीटर बढ़ाया जाएगा। प्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Jul 2018 07:23 PM (IST) Updated:Sat, 14 Jul 2018 11:46 PM (IST)
और 150 मीटर बढ़ेगा  पांच नंबर प्लेटफार्म
और 150 मीटर बढ़ेगा पांच नंबर प्लेटफार्म

जागरण संवाददाता, जौनपुर: जौनपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या पांच को 150 मीटर बढ़ाया जाएगा। प्लेटफार्म की लंबाई कम होने की वजह से एक्सप्रेस ट्रेनों के कई डिब्बे बाहर रहते हैं। इससे यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सबसे अधिक परेशानी महिलाओं व बुजुर्गों को होती है। यात्री सुविधा में बेहतरी के लिहाज से प्लेटफार्म नंबर एक पर शेड बढ़ाए जाने का कार्य शुरू कर दिया है। इसे 48 मीटर लंबा बनाया जाएगा। जरूरत के मुताबिक शेड के अभाव से गर्मी व बरसात में ट्रेन पकड़ने को लेकर बेहद समस्या आती है।

जौनपुर जंक्शन स्टेशन का प्लेटफार्म संख्या पांच जरूरत के हिसाब से छोटा है। इससे एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव में परेशानी होती है। गाजीपुर की ओर से आने वाली अधिकतर ट्रेनें इसी प्लेटफार्म पर लगती हैं। यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए इस प्लेटफार्म के विस्तार की योजना काफी पहले ही तैयार कर ली गई थी, लेकिन फंड की कमी की वजह से निर्माण रुका था। प्लेटफार्म को विस्तार देने के लिए 46 लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय भेज दिया गया है, जिसके मंजूरी मिलने के बाद निर्माण शुरू कराया जाएगा। जौनपुर जंक्शन से रोजाना तकरीबन चार हजार यात्री सफर करते हैं, जबकि, 59 ट्रेनों का आवागमन होता है। ऐसे में प्लेटफार्म के विस्तार के साथ ही यात्रियों को होनी वाली परेशानियों कम हो जाएंगी।

chat bot
आपका साथी