प्रताड़ना के विरोध में डीएम से मुसहरों ने लगाई गुहार

थाने पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप बेगारी न करने पर की जाती है मारपीट जागरण संवाददाता, जौनपुर: जलालपुर थानांतर्गत ग्राम कुसाव के मुसहर बुधवार को जिलाधिकारी अर¨वद मलप्पा बंगारी से मिलकर प्रार्थना पत्र दिए। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के दबंगों द्वारा उनसे जबरदस्ती बेगारी पर काम कराया जाता है। मना करने पर गाली गलौच देते हैं व मारपीट करते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Aug 2018 08:43 PM (IST) Updated:Wed, 29 Aug 2018 11:42 PM (IST)
प्रताड़ना के विरोध में डीएम से मुसहरों ने लगाई गुहार
प्रताड़ना के विरोध में डीएम से मुसहरों ने लगाई गुहार

जागरण संवाददाता, जौनपुर: जलालपुर थानांतर्गत ग्राम कुसाव के मुसहर बुधवार को जिलाधिकारी अर¨वद मलप्पा बंगारी से मिलकर प्रार्थना पत्र दिए। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के दबंगों द्वारा उनसे जबरदस्ती बेगारी पर काम कराया जाता है। मना करने पर गाली गलौच देते हैं व मारपीट करते हैं।

5 अगस्त 2018 को लालजी व उसके रिश्तेदार लालचंद मुसहर को मंगल ¨सह ने मारा पीटा व जातिसूचक गालियां दी। डायल-100 पर फोन करने के बाद पुलिस आई ¨कतु बिना कोई कार्रवाई किए लौट गई। उसी रंजिश को लेकर 17 अगस्त शाम सात बजे रायगंज चौराहा पर छाता चोरी का आरोप लगाकर उमा पांडेय आदि ने लालजी को मारा पीटा। 21 अगस्त को थाना जलालपुर से दो सिपाही आए और लालजी के पुत्र कन्हैया को थाने ले गए। वहां दो दिन तक भूखा रखकर प्रताड़ित किया गया। थाने में पुलिस के सामने ही ग्राम प्रधान गया ¨सह ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करके गालियां दी।

पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर मुसहरों ने डीएम से गुहार लगाई है। दबंगों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की जिससे गांव में वे सुरक्षित रह सकें।

chat bot
आपका साथी