अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भवन बनने का इंतजार

जागरण संवाददाता, बरईपार (जौनपुर): जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jan 2018 10:40 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jan 2018 10:40 PM (IST)
अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भवन बनने का इंतजार
अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भवन बनने का इंतजार

जागरण संवाददाता, बरईपार (जौनपुर): जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए केंद्र व प्रदेश की सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। करोड़ों खर्च के बाद भी इसका अपेक्षित लाभ नहीं मिल रहा है। व्यवस्था में खामी का प्रमाण है सिकरारा क्षेत्र के बरईपार का अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र। अस्पताल का 11 साल पूर्व शुरू हुआ निर्माण आज तक पूरा नहीं हो पाया। एएनएम के भवन में चिकित्सक और फार्मासिस्ट बैठते हैं। कार्यदायी संस्था द्वारा चार साल से काम बंद किए जाने की शिकायत सीएमओ ने शासन से की है।

बरईपार स्वास्थ्य केंद्र के लिए 70 लाख रुपये धन अवमुक्त हुआ था। कार्यदायी संस्था यूपी राजकीय निर्माण निगम वाराणसी इकाई ने वर्ष 2006 में कार्य आरंभ किया।

क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि निर्माण में जहां मानक की अनदेखी ठेकेदार द्वारा की गई है वहीं दीवार, खिड़की आदि का कार्य आज तक अधूरा है। अ‌र्द्धनिर्मित भवन में अराजकतत्वों ने अड्डा बना लिया है। गांव निवासी शिक्षक कमलेश उपाध्याय ने बताया कि अस्पताल की दुर्दशा अधूरे भवन के चलते है। रवींद्र बहादुर ¨सह ने कहा कि जब से स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य शुरू हुआ तब से ही कार्य बहुत ही धीमी गति से हुआ। जीरकपुर गांव निवासी आलोक कुमार ¨सह द्वारा वर्षों से अधूरे पड़े स्वास्थ्य केंद्र की शिकायत दर्ज कराई गई। सीएमओ ने अवर अभियंता से जांच कराकर अधीक्षण अभियंता स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय को पत्र भेजा है।

chat bot
आपका साथी