कम लागत में मिलेगी अधिक उपज

जागरण संवाददाता, जौनपुर : दैनिक जागरण के आधुनिक अन्नदाता महाभियान में मृदा प्रशिक्षण शिविर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Oct 2017 10:26 PM (IST) Updated:Sun, 15 Oct 2017 10:26 PM (IST)
कम लागत में मिलेगी अधिक उपज
कम लागत में मिलेगी अधिक उपज

जागरण संवाददाता, जौनपुर : दैनिक जागरण के आधुनिक अन्नदाता महाभियान में मृदा प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन रविवार को प्रशिक्षुओं को सूक्ष्म पोषक तत्वों के जांच का प्रशिक्षण दिया गया।

विशेषज्ञों ने बताया कि मृदा जांच से खेती में कम लागत और भरपूर उपज मिलेगी।

उपकृषि निदेशक कार्यालय सभागार में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में रविवार को प्रशिक्षक छत्रपाल ने लाभार्थियों को सूक्ष्म पोषक तत्वों ¨जक, लोहा, तांबा, मैग्नीज की जांच का तरीका सिखाया। जांच के आधार पर ही फसलवार तत्वों के प्रयोग से होने वाले लाभों को भी बताया। सलाह दिया कि मृदा परीक्षण के आधार पर संतुलित मात्रा में सही समय पर सही ढंग से उर्वरक डालने पर कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है।

कृषि विभाग के तकनीकी सहायक एवं विषय वस्तु विशेषज्ञ डा. रमेश चंद्र यादव ने कहा कि फसलों को बढ़ने, फूलने, फलने केलिए 17 तत्वों जरूरत होती है।

chat bot
आपका साथी