ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

स्थानीय रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव की मांग लेकर शनिवार दोपहर भाजपा पदाधिकारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रेल महाप्रबंधक को संबोधित ज्ञापन स्टेशन मास्टर को सौंपा। लोगों ने मांग किया कि पुरी से नई दिल्ली तक को जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस व पटना से जम्मूतवी तक जाने वाली अर्चना एक्सप्रेस का ठहराव बादशाहपुर में किया जाय। साथ ही रायबरेली व जौनपुर के बीच चलने वाली जौनपुर एक्सप्रेस को कानपुर तक बढ़ाया जाए। उक्त ट्रेनों के ठहराव से क्षेत्र के लोगों को काफी राहत होगी। इसके अलावा सतहरिया ओद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों को भी सहूलियत मिलेगी। मांगे नहीं मानने पर आंदोलनप की चेतावनी दी गई है। शीतला प्रसाद मिश्र, द्विजेंद्र नाथ त्रिपाठी, धर्मेंद्र पांडेय, विनोद मिश्रा, राजकुमार जायसवाल, गिरीश शर्मा शामिल रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 08:21 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 08:21 PM (IST)
ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

जासं, मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर): रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव की मांग लेकर शनिवार को भाजपा पदाधिकारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रेल महाप्रबंधक को संबोधित ज्ञापन स्टेशन मास्टर को सौंपा। लोगों ने मांग किया कि पुरी से नई दिल्ली तक को जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस व पटना से जम्मूतवी तक जाने वाली अर्चना एक्सप्रेस का ठहराव बादशाहपुर में किया जाए। साथ ही रायबरेली व जौनपुर के बीच चलने वाली ट्रेन को कानपुर तक बढ़ाया जाए। उक्त ट्रेनों के ठहराव से क्षेत्र के लोगों को काफी राहत होगी। इसके अलावा सतहरिया ओद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों को भी सहूलियत मिलेगी। मांगे नहीं मानने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। शीतला प्रसाद मिश्र, द्विजेंद्र नाथ त्रिपाठी, धर्मेंद्र पांडेय, विनोद मिश्रा, राजकुमार जायसवाल, गिरीश शर्मा शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी