दीक्षांत तैयारियों का हुआ पूर्वाभ्यास

By Edited By: Publish:Fri, 20 Jan 2012 10:39 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jan 2012 10:40 PM (IST)
दीक्षांत तैयारियों का हुआ पूर्वाभ्यास

जौनपुर : वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह के एक दिन पूर्व शुक्रवार को तैयारियों का पूर्वाभ्यास किया गया। राज्यपाल के काफिले में शामिल वाहनों, शोभा यात्रा का प्रदर्शन कर गड़बड़ियां दूर की गयी। पूरा विश्वविद्यालय परिसर किले में तब्दील रहा। कल होने वाले कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था के लिए सैकड़ों सुरक्षा कर्मियों ने डेरा डाल दिया है।

अपराह्न ढाई बजे से राज्यपाल की फ्लीट का रिहर्सल शुरु हुआ। तीन चक्रों में आधा दर्जन लालबत्ती लगी कारें कैम्पस में कुलपति आवास तक दौड़ाई गईं। इसके बाद संगोष्ठी भवन में पूरे कार्यक्रम का कुलपति प्रो. सुन्दर लाल की मौजूदगी में पूर्वाभ्यास कराया गया। इस बात का ख्याल रखा गया कि मिनट टू मिनट कार्यक्रम निबटा लिया जाए। कोई देरी न होने पाये। कुलगीत, राष्ट्रगान के साथ गोल्ड मेडलिस्ट व उपाधि धारकों के शोभा यात्रा का प्रदर्शन कराया गया। इस मौके पर रजिस्ट्रार डा.बीएल आर्य, परीक्षा नियंत्रक आरएस यादव,डा.अशोक श्रीवास्तव, डा.अजय द्विवेदी, डा.मनोज मिश्र, डा.संदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी