शिविर में 500 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण

रोटरी क्लब की जनपद इकाई के तत्वाधान में कुल्हनामऊ में सोमवार को वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 500 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मुफ्त दवाएं वितरित की गईं। पदाधिकारियों ने संस्था के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Dec 2020 11:59 PM (IST) Updated:Mon, 28 Dec 2020 11:59 PM (IST)
शिविर में 500 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण
शिविर में 500 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण

जागरण संवाददाता, जौनपुर: रोटरी क्लब की जनपद इकाई के तत्वाधान में कुल्हनामऊ में सोमवार को वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 500 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मुफ्त दवाएं वितरित की गईं। पदाधिकारियों ने संस्था के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। शिविर में वरिष्ठ फिजीशियन डा. अरुण कुमार मिश्र, डा. कमर अब्बास, डा. क्षितिज शर्मा, डा. एए जाफरी, डा. अजय पांडेय (नेत्र सर्जन), डा. कुसुम पांडेय, डा. सीपी यादव, डा.शशांक कृष्णन, डा. अच्युतानंद कौशिक, डा. सुधांशु टंडन, डा. हैदर अब्बास, डा.फहीम अहमद ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। अध्यक्ष केके मिश्र व सचिव देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में लगे इस शिविर में क्षेत्र के ग्राम प्रधान विनय सिंह आदि ने भी सहयोग किया। शिविर में दिव्यांगों के लिए सृजन संस्था के संचालक डा. संजय मिश्र द्वारा विशेष सुविधा उपलब्ध कराई गई। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष प्रदीप सिंह व रविकांत जायसवाल, पूर्व सचिव नवीन सिंह, निवर्तमान अध्यक्ष अमित कुमार पांडेय, निवर्तमान सचिव शिवांशु श्रीवास्तव, जैनुल, शशांक सिंह आदि उपस्थित रहे। स्वस्थ हुए 12 मरीज, दो पाजिटिव

जागरण संवाददाता, जौनपुर: वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से जंग जारी है। सोमवार को स्वस्थ हुए 12 मरीजों को जहां छुट्टी दी गई वहीं दो नए कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैं। जनपद में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 6570 हो गया है। राहत की बात है कि अब तक 6295 मरीज स्वस्थ होकर हंसी-खुशी घर लौट चुके हैं।

जनपद में मरीजों की त्वरित पहचान करके आइसोलेट करने के लिए अनवरत सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सभी विकास खंडों में शिविर लगाकर 1865 लोगों का नमूना लिया गया। इनमें से लक्षण वाले और मरीजों के संपर्क में आने वालों की एंटीजेन किट से जांच की गई। जनपद में अब तक 292119 लोगों का नमूना लिया जा चुका है। इनमें से 1029 का रिजल्ट आना बाकी है।

chat bot
आपका साथी