सूचना आयोग में 48 हजार मुकदमें लंबित

उत्तर प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त सुभाष सिंह ने कहा कि आयोग में मुकदमों की भरमार हो गई है। इस समय 4

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Mar 2019 10:33 PM (IST) Updated:Sat, 23 Mar 2019 10:33 PM (IST)
सूचना आयोग में 48 हजार मुकदमें लंबित
सूचना आयोग में 48 हजार मुकदमें लंबित

जागरण संवाददाता जौनपुर : राज्य सूचना आयुक्त सुभाष सिंह ने कहा कि आयोग में मुकदमों की भरमार हो गई है। इस समय 48 हजार मुकदमे लंबित है। इसकी वजह से यह है कि दो माह से आयुक्त के पद खाली चल रहे थे। वादी की सहूलियत के लिए मंडलवार निबटारे की सुनवाई की जा रही है। जहां से प्राथमिकता के तौर पर प्रत्येक वादी संतुष्ट होकर लौटे।

यह बातें श्री सिंह ने शनिवार को डाक बंगले में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। वर्तमान में प्रदेश स्तर पर एक मुख्य सूचना आयुक्त व दस सूचना आयुक्त मामलों का निस्तारण कर रहे है। हर सूचना आयुक्त प्रतिदिन 50 मुकदमों की सुनवाई करेगा। वह महीने में 20 दिन बैठते है तो 500 मामलों की सुनवाई कर लेते है। सबसे अधिक आवेदन ग्रामीण विकास विभाग में आते है। जैसे मानवाधिकार व खतरे से जुड़ा मामला हो तो उसका निबटारा 48 घंटे में ही कर दिया जाता है।

आजकल लोग दुर्भावना से भी सभी सरकारी विभागों में आरटीआइ लगा रहे है, ऐसे मामलों को चिन्हित करके क्लब कर रहे है। उसको एक साथ सुना जाएगा। जिले के सरकारी विभाग आरटीआई एक्ट का उसकी भावना के अनुसार काम करें।

chat bot
आपका साथी