विश्वविद्यालय की परीक्षा में इमला बोलकर कराया नकल

जागरण संवाददाता, मल्हनी (जौनपुर) : वीर बहादुर ¨सह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा में उड़ाका

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Apr 2017 01:01 AM (IST) Updated:Wed, 26 Apr 2017 01:01 AM (IST)
विश्वविद्यालय की परीक्षा में इमला बोलकर कराया नकल
विश्वविद्यालय की परीक्षा में इमला बोलकर कराया नकल

जागरण संवाददाता, मल्हनी (जौनपुर) : वीर बहादुर ¨सह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा में उड़ाका दल ने मंगलवार को छापेमारी कर कई नकलचियों को पकड़कर रिस्टीकेट कर दिया। उड़ाका दल ने दो परीक्षा केंद्रों में भारी अव्यवस्था की शिकायत भी की। इस दौरान कई केंद्रों परीक्षार्थियों को गाइड इमला बोलकर नकल कराते पाया गया।

उड़ाका दल संयोजक डा. रामजीत ¨सह की टीम दूधनाथ ¨सह महाविद्यालय मड़ियाहूं में पहुंची तो वहां भगदड़ की स्थिति हो गई। टीम ने यहां से एक नकलची पकड़कर रिस्टीकेट कर दिया। इसके बाट टीम भोलानाथ डिग्री कालेज में पहुंची। जहां एक छात्र को नकल करते पकड़कर रिस्टीकेट कर दिया। इस मौके पर डा. र¨वद्र ¨सह, डा. जंगबहादुर, डा. ओमप्रकाश ¨सह मौजूद रहे।

उड़ाका दल संयोजक डा.अखिलेश गौतम की टीम राज बहादुर यादव महाविद्यालय एकौना पहुंची। वहां न तो कोई अनुमोदित शिक्षक था न ही केंद्राध्यक्ष। परीक्षा इंटर के छात्रों के भरोसे चल रही थी। इनके द्वारा परीक्षार्थियों तक गाइड पहुंचाया जा रहा था। इसके बाद टीम यशोदा डिग्री कालेज पतरही में पहुंची तो चार छात्रों को सीरीज के साथ पकड़कर रिस्टीकेट कर दिया। फिर टीम ब्रम्हलीन महाविद्यालय तियरा बदलापुर में पहुंची तो यहां बोलकर नकल कराने का मामला पाया गया।

उड़ाका दल संयोजक डा. मनोज श्रीवास्तव की टीम ने पहली बार हंडिया पीजी कालेज इलाहाबाद में जाकर एक छात्र को रिस्टीकेट कर दिया।

chat bot
आपका साथी