लोकतंत्र सबसे न्यारा बढ़ता रहे मतदान हमारा

छात्रों ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली जौनपुर : जिले के विभिन्न तहसील क्षेत्रों में शनिवार को छ

By Edited By: Publish:Sat, 22 Oct 2016 07:16 PM (IST) Updated:Sat, 22 Oct 2016 07:16 PM (IST)
लोकतंत्र सबसे न्यारा बढ़ता रहे मतदान हमारा

छात्रों ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली

जौनपुर : जिले के विभिन्न तहसील क्षेत्रों में शनिवार को छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरुकता रैली निकालकर लोगों को अवश्य मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

बदलापुर तहसील क्षेत्र के पगडंडियों पर परिषदीय विद्यालयों के छात्रों ने आकर्षक नारों के साथ रैली निकाली। एसडीएम ममता मालवीय ने स्कूलों में पहुंचकर रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। सिद्दीकपुर आईटीआई के छात्रों ने भी रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। धर्मापुर बीआरसी के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के छात्रों की जागरुकता रैली को नायब तहसीलदार रामकुमार यादव व बीइओ ममता सरकार ने झंडी दिखाई। रैली के जरिए लोगों को बताया गया कि 23-24 अक्टूबर को सभी बूथों पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे। 31 अक्टूबर तक मतदाता बनने की अंतिम तिथि है।

इस मौके पर अजय मौर्य, एलबी वर्मा, डा.कुमुदिनी अस्थाना आदि रहीं।

¨सगरामऊ के जूनियर हाईस्कूल के छात्रों ने'सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो','लोकतंत्र है सबसे न्यारा, बढ़ता रहे मतदान हमारा'आदि आकर्षक नारों के साथ जागरुकता रैली निकाली। इस मौके पर अजय पाल, राकेश ¨सह, शशी ¨सह आदि रहे।

शाहगंज में कौड़िया स्थित प्राथमिक विद्याल के छात्रों ने एसडीएम रामसकल मौर्य, तहसीलदार रामकैलाश सरोज, नायब तहसीलदार चंद्र शेखर यादव, प्रधान सुभाष चंद्र यादव की मौजूदगी में रैली निकाली। मुफ्तीगंज में खंड शिक्षाधिकारी चंद्रशेखर यादव धर्मादेवी महाविद्यालय उटरूकला, प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद में एसडीएम राकेश कुमार पटेल के नेतृत्व में रैली निकली।

इसी प्रकार राष्ट्रीय विद्या मंदिर इंटर कालेज चंदवक के छात्रों ने एसडीएम सहदेव मिश्रा की मौजूदगी में रैली निकालकर लोगों को मतदान हेतु प्रेरित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य नितेंद्र ¨सह, जगधारी राम, अजय ¨सह, योगेंद्र ¨सह, चंद्रिका यादव, संदीप ¨सह आदि रहे।

chat bot
आपका साथी