दो वर्षो में मोदी ने तय किया लंबा स़फर

केराकत (जौनपुर): प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत छह गैस सिलेंडर सांसद राम चरित्र निषाद सांसद म

By Edited By: Publish:Sun, 29 May 2016 08:33 PM (IST) Updated:Sun, 29 May 2016 08:33 PM (IST)
दो वर्षो में मोदी ने तय किया लंबा स़फर

केराकत (जौनपुर): प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत छह गैस सिलेंडर सांसद राम चरित्र निषाद सांसद मछलीशहर के प्रतिनिधि ने हुरहुरी जायगोपालगंज स्थित शंकर भगवान मंदिर प्रांगण में अखिलेश ¨सह की अध्यक्षता में वितरित किया।

इसमें ग्राम सभा सेनापुर की सुशीला देवी, शैला देवी व शकुंतला देवी सरौनीपूरब, रीता देवी निवासी छितौना, शकुंतला देवी निवासी सरौनी पश्चिम, शांती देवी निवासी हुरहुरी को दिया। श्री पटेल ने ग्राम उदय से भारत उदय की बात बताते हुए कहा कि हर ग्राम पंचायत को 80 लाख रुपये दिया। दो वर्ष की उपलब्धियां भी गिनाई।

प्रदेश सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि इनके राज्य में चार घंटे बिजली मुश्किल से मिल रही है। लूट खसोट की सरकार है। कानून नाम की कोई चीज नहीं है। केंद्र सरकार की तमाम योजनाएं लागु करने से कतरा रही है। बसपा, सपा दोनों लोकसभा में विलुप्त हो गई थी। उसी प्रकार आने वाले 2017 के चुनाव में गायब हो जाएगी। सपा, बसपा व कांग्रेस जनता को गुमराह कर सिर्फ ठगने का काम करती है।

इस अवसर पर अरुण ¨सह, पूर्व विधायक बांकेलाल, राम कृपाल ¨सह, उषा किरन, पूर्व विधायक अशोक सोनकर, डा.नृपेंद्र ¨सह, सुरेंद्र कुमार सोनकर, धीरज विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे। संचालन विनोद कुमार ¨सह ने किया।

chat bot
आपका साथी