गांव के विद्यालयों में भी होंगे ओलंपिक खेल

जौनपुर: ओलंपिक खेलकूद 36 खेलों की सूची में है। क्रिकेट की तरह फुटबाल, वालीबाल, कबड्डी, कुश्ती आदि खे

By Edited By: Publish:Fri, 29 Apr 2016 09:37 PM (IST) Updated:Fri, 29 Apr 2016 09:37 PM (IST)
गांव के विद्यालयों में भी होंगे ओलंपिक खेल

जौनपुर: ओलंपिक खेलकूद 36 खेलों की सूची में है। क्रिकेट की तरह फुटबाल, वालीबाल, कबड्डी, कुश्ती आदि खेलों की ओर लोगों का रुझान बढ़ाना है। इसके लिए गांव के विद्यालयों से इसकी शुरुआत की जाएगी। इसके बाद ओलंपिक खेलकूद की प्रतियोगिता ब्लाक व जिला स्तर पर कराने का प्रयास किया जाएगा।

यह बातें शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान ओलंपिक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विक्रम प्रताप ¨सह ने कही।

पत्रकार भवन में बातचीत के दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि हम चाहते हैं कि फुटबाल, वालीबाल, कबड्डी, कुश्ती आदि खेलों पर भी लोगों में रुझान बढ़े। जिससे भविष्य में बच्चे राज्य स्तरीय हो या राष्ट्र स्तरीय हमारे जनपद के बच्चे खेलते हुए दिखाई पड़ें। ऐसी हमारी संकल्पना है। खेलों को गतिमान बनाने के लिए बच्चों को जागरूक करने की जरूरत है। यह हम सबको मिलकर करना होगा। इस अवसर पर खिलाड़ी बसंत शुक्ला, ¨प्रस, संजीव श्रीवास्तव, भानू प्रताप, अभिनव मिश्रा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी