327 परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची जारी

जौनपुर : यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है। परीक्षा समिति द्वारा जारी अन

By Edited By: Publish:Wed, 25 Nov 2015 07:57 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2015 07:57 PM (IST)
327 परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची जारी

जौनपुर : यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है। परीक्षा समिति द्वारा जारी अनंतिम सूची में 327 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों के संबंध में 30 नवंबर तक आपत्तियां ली जाएंगी।

यूपी बोर्ड परीक्षा में इस साल कुल दो लाख आठ हजार 899 छात्र बैठेंगे। जिसमें हाईस्कूल के 1,11851 तथा इंटरमीडिएट में 97048 छात्र पंजीकृत हैं। गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष लगभग पांच हजार छात्र अधिक हैं। इस साल पांच नए केंद्र बनाए गए हैं।

जिला विद्यालय निरीक्षक गिरधारी लाल कोली ने बताया कि परीक्षा केंद्रों की सूची जिला सूचना केंद्र के बेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। परीक्षा केंद्रों के संबंध में यदि कोई आपत्ति या शिकायत हो तो साक्ष्यों के साथ प्रत्यावेदन ई-मेल अथवा डाक के माध्यम से 30 नवंबर तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में दिए जा सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद कोई प्रत्यावेदन नहीं लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि केंद्र निर्धारण प्रस्ताव जनपदीय समिति के अनुमोदन के बाद मंडलीय समिति में भेज दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी