नहर में बह रहा घरों का गंदा पानी

बदलापुर (जौनपुर): किसानों को जब नहरों में पानी की जरूरत पड़ती है तब वह रेगिस्तान बनी रहती है। उसमें प

By Edited By: Publish:Sat, 04 Jul 2015 08:30 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2015 08:30 PM (IST)
नहर में बह रहा घरों का गंदा पानी

बदलापुर (जौनपुर): किसानों को जब नहरों में पानी की जरूरत पड़ती है तब वह रेगिस्तान बनी रहती है। उसमें पानी भले नहीं आया, लेकिन लोगों के घरों का गंदा पानी बहने तथा कूड़ा कचरा फेंके जाने से नहर अपने अस्तित्व से जूझ रहा है।

शारदा सहायक खंड 36 की भीमपुर राजवाहा की नहर बदलापुर कस्बे में नाले का रूप ले चुकी है। वहां व्यवसायियों के घरों का गंदा पानी नहर में बह रहा है तो लोगों द्वारा कूड़ा-कचरा फेंका जा रहा है। जिस नहर में खरीफ की खेती के लिए पानी की जरूरत है उसमें नाला बह रहा है। नाले का रूप ले चुकी नहर की दुर्गंध से आने-जाने वाले राहगीरों, निवासियों का जीना दूभर हो गया है। इसी स्थल पर मछरहट्टा होने से मांस के अवशेष भी नहर में फेके जाते हैं जिससे स्थिति और भयावह हो जाती है। लोग संक्रामक बीमारी की चपेट में आकर अस्पताल की शरण लेते हैं।

विभाग के जिम्मेदार लोग सब कुछ जानते हुए भी मौन साधे हुए हैं। क्षेत्र वासियों ने जिलाधिकारी से नाले का रूप ले चुकी नहर के अस्तित्व को बचाने की मांग की है। साथ ही खरीफ खेती खासकर धान की रोपाई को देखते हुए पानी छोड़े जाने की भी।

chat bot
आपका साथी