मांगों को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

जौनपुर : भारतीय किसान यूनियन भानू ने अपनी समस्याओं को लेकर जिलाध्यक्ष अमरनाथ यादव के नेतृत्व में बुध

By Edited By: Publish:Wed, 25 Mar 2015 08:31 PM (IST) Updated:Wed, 25 Mar 2015 08:31 PM (IST)
मांगों को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

जौनपुर : भारतीय किसान यूनियन भानू ने अपनी समस्याओं को लेकर जिलाध्यक्ष अमरनाथ यादव के नेतृत्व में बुधवार को जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान सात सूत्रीय मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया।

किसानों ने कहा कि बारिश एवं ओलावृष्टि से तबाह हुई फसलों के एवज में किसानों को प्रति बीघा कम से कम पांच हजार रुपये मुआवजा दिया जाए। भूमि अधिग्रहण बिल में संशोधन व किसान हित को सर्वोपरि रखा जाए। जिलेभर में सार्वजनिक वितरण व्यवस्था में की जा रही धांधली को समय से रोकवाया जाए। लोहिया गांव सवैया, अगहुआ, ब्लाक मछलीशहर के कोटेदार की अपर जिलाधिकारी जौनपुर के निर्देश पर वितरण व्यवस्था व घटतौली जांचोपरांत दोषी पाए गए कोटेदार का अनुबंध पत्र निरस्त किया जाए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषाहार वितरण में हो रही धांधली की जांच कराई जाए। पुलिस द्वारा किसानों, मजदूरों के साथ की जा रही धांधली की जांच कराई जाए।

इस मौके पर अमरनाथ यादव, राजेंद्र ¨सह, अवधेश ¨सह, बृजमोहन, बाबूराम, रमाशंकर गिरि, रामजनी खलीफा, शोभनाथ यादव, लालजी, राकेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी