राष्ट्रीयता से ओत-प्रोत शिक्षा सुनिश्चित करें विद्यालय

मड़ियाहूं (जौनपुर): आजाद चंद्रशेखर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजपुर दो में स्वतंत्रता सेनानी पं.राम गो

By Edited By: Publish:Sun, 01 Feb 2015 08:48 PM (IST) Updated:Sun, 01 Feb 2015 08:48 PM (IST)
राष्ट्रीयता से ओत-प्रोत शिक्षा सुनिश्चित करें विद्यालय

मड़ियाहूं (जौनपुर): आजाद चंद्रशेखर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजपुर दो में स्वतंत्रता सेनानी पं.राम गो¨वद पांडेय व विद्यालय के संस्थापक राम अधार पांडेय पूर्व प्रधानाचार्य बीएनबी इंटर कालेज की पुण्य तिथि मनाई गई।

मुख्य अतिथि सांसद केपी ¨सह ने कहा कि विद्यालय राष्ट्रीयता एवं संस्कार उत्पन्न कराएं न कि धन कमाएं। विद्यालय के यही बच्चे ही राष्ट्र के भावी कर्णधार होते हैं। प्रबंध समिति द्वारा गरीब छात्रों को मुख्य अतिथि के हाथों साइकिल वितरित कराया गया।

विद्यालय के प्रबंधक डा.चंद्रशेखर पांडेय ने कहा कि शिक्षा का तात्पर्य केवल छात्रों पर सूचनाओं का बोझ लादना नहीं अपितु उनमें सीखने की क्षमता उत्पन्न करना एवं संस्कार डालना है। ऐसे क्षमतावान एवं सांस्कारिक व्यक्ति राष्ट्र को प्रगति एवं समाज के उन्नति के मार्ग पर ले जा सकते हैं। डा.गौरीशंकर त्रिपाठी पूर्व प्राचार्य ने कहा कि कठिनाइयों के आगे ही सफलता है। अध्यक्षता कर रहे रघुराज ¨सह पूर्व विधायक ने कहा कि शिक्षा को नैतिकतापूर्ण बनाने एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का सम्मान देने पर बल दिया। इस अवसर पर राजेश पति तिवारी, बाबुलनाथ दूबे, राजेश पांडेय, नीरज ¨सह आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। सभा में अरुण कुमार मिश्र, कृष्णमोहन तिवारी आदि रहे। संचालन सुधाकर दूबे ने किया।

chat bot
आपका साथी