विज्ञान प्रदर्शनी व खेलों में दिखी छात्रों की प्रतिभा

मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर): स्थानीय क्षेत्र के कोदहूं स्थित विज्ञान संजीवनी सेंट्रल कालेज में सात दिवस

By Edited By: Publish:Wed, 22 Oct 2014 07:18 PM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 07:18 PM (IST)
विज्ञान प्रदर्शनी व खेलों में दिखी छात्रों की प्रतिभा

मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर): स्थानीय क्षेत्र के कोदहूं स्थित विज्ञान संजीवनी सेंट्रल कालेज में सात दिवसीय खेल महोत्सव एवं विज्ञान प्रदर्शनी देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है।

विद्यालय में वार्षिकोत्सव के अवसर पर सात दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन किया गया है। इसमें दौड़, रस्साकसी, साइकिल रेस, वालीबाल, फुटबाल, क्रिकेट, खोखो, कबड्डी, फ्लैग मार्च आदि खेलों में छात्र अपना कौशल दिखा रहे हैं। विद्यालय परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी भी लगाई गई है जिसमें इलेक्ट्रानिक इंटरएक्टिव की बोर्ड, भौतिक एवं रसायन विज्ञान प्रयोगशाला के उपकरण, आर्ट्स क्राफ्ट आदि में बच्चों ने सराहनीय प्रयास किया है। प्रदर्शनी में विद्यालय के बच्चे ही देखने आने वाले लोगों को जानकारी प्रदान कर रहे हैं। विद्यालय के संस्थापक आरएस पांडेय ने कहा कि बच्चों में बहुमुखी प्रतिभा निखारने हेतु सात दिन तक चलने वाला यह आयोजन काफी लाभदायक साबित होगा।

प्रधानाचार्य पंकज खन्ना ने बताया कि समापन के दिन विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार दिया जाएगा। इस अवसर पर डायरेक्टर सूर्य प्रकाश पांडेय, चेयरमैन फूलचंद्र पांडेय, सुभाष पांडेय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी