तहसील के 52 गांव लेखपाल विहीन

मछलीशहर (जौनपुर): लेखपालों के विरोध के चलते मंगलवार से 52 गांव लेखपाल विहीन हो गए हैं। लेखपालों ने अ

By Edited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 07:26 PM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 07:26 PM (IST)
तहसील के 52 गांव लेखपाल विहीन

मछलीशहर (जौनपुर): लेखपालों के विरोध के चलते मंगलवार से 52 गांव लेखपाल विहीन हो गए हैं। लेखपालों ने अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी को निर्वहन करने से इन्कार करते हुए बस्ता राजस्व निरीक्षक के पास जमा कर दिया।

मंगलवार को तहसील दिवस में आए लेखपालों की संगठन के अध्यक्ष लालचंद्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि अब लेखपाल अतिरिक्त गांव का कार्य नहीं देखेंगे। इसके बाद कस्बा क्षेत्र के आठ, बेलवार सर्किल के 10, पवांरा क्षेत्र के 12, मुंगरा क्षेत्र के छह, रामगढ़ के सात तथा सुजानगंज के नौ गांवों का बस्ता जमा किया गया। इसके साथ ही आय, जाति एवं अधिवास प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने के कार्य को भी बंद कर दिया है। लेखपालों के कार्य बहिष्कार से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए परेशान रहे।

chat bot
आपका साथी