इतिहास को बनाए रखने में करें सहयोग

By Edited By: Publish:Sun, 28 Sep 2014 07:31 PM (IST) Updated:Sun, 28 Sep 2014 07:31 PM (IST)
इतिहास को बनाए रखने में करें सहयोग

जौनपुर : जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में नवरात्र, दशहरा, बकरीद आदि त्यौहारों को देखते हुए शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में शांति समिति की बैठक हुई। इस दौरान सभी से जिले के गरिमामयी इतिहास को बनाए रखने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करने को कहा गया।

डीएम ने कहा कि समाज में अच्छाई व बुराई के बीच हमेशा लड़ाई होती है लेकिन जीत हमेशा अच्छाई की होती है। नगर में पूर्णरूप से शांति है। कानून से बड़ा कोई नहीं है। कानून का सभी लोग सहयोग करे। एसपी बबलू कुमार ने कहा कि जिले में 26 सितंबर जैसी हुई घटनाओं को लोगों को मिलकर सुलझाना चाहिए। शांति समिति के बहुत से सदस्यों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को सुलझाने का प्रयास किया। नपा चेयरमैन दिनेश टंडन ने कहा कि हर साल से बेहतर व्यवस्था दी जाएगी।

इस मौके पर जाफर अहमद जाफरी, अली मंजर डेजी, मो.तौफीक, साजिद हमीद, कैलाशनाथ, योगी देवनाथ, डा.शकील, पूर्व विधायक हाजी अफजाल, इंद्रभान सिंह इन्दू, एडीएम गंगाराम गुप्ता, एडिशनल एसपी रामजी सिंह यादव, सिटी मजिस्ट्रेट रामनरेश पाठक आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी