654 वादों का निस्तारण, 773 लाभांवित

By Edited By: Publish:Sun, 31 Aug 2014 08:09 PM (IST) Updated:Sun, 31 Aug 2014 08:09 PM (IST)
654 वादों का निस्तारण, 773 लाभांवित

जौनपुर: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में रविवार को दीवानी न्यायालय परिसर में प्रभारी जिला जज राधे श्याम यादव की अध्यक्षता में मेगा लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें आपसी सुलह-समझौते के आधार पर 654 वादों का निस्तारण किया गया। इसमे 773 लोग लाभांवित हुए।

लघु आपराधिक के 522 वादों का निस्तारण कर 31700 रुपये अर्थ दंड वसूल किया गया। उत्तराधिकार के 12 वादों का निस्तारण कर 53 लाख 51 हजार 755 रुपये का उत्तराधिकार प्रमाणपत्र जारी किया गया। सिविल जज मृदुल कुमार ने बताया कि वैवाहिक भरण-पोषण के 26 वादों का निस्तारण कर पति द्वारा पत्नियों को 25 लाख 52 हजार रुपये भरण-पोषण हेतु दिया गया। स्टैंप कमी के चार वादों का निस्तारण कर छत्तीस हजार दो सौ नब्बे रुपये कमी स्टैंप वसूल किया गया। इसके साथ ही दीवानी के चौदह, चकबंदी के तीस व राजस्व ते 46 वादों का भी निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया गया।

chat bot
आपका साथी