महिला साक्षरता के प्रति किया जागरूक

By Edited By: Publish:Sun, 31 Aug 2014 07:40 PM (IST) Updated:Sun, 31 Aug 2014 07:40 PM (IST)
महिला साक्षरता के प्रति किया जागरूक

बरसठी (जौनपुर): तारा अक्षर के तत्वाधान में महिला साक्षरता मिशन के लिए रविवार को परियत बाजार किसान इंटर कालेज रसुलहां से बाइक जुलूस निकाला गया। इस दौरान सभी ने घर-घर तक पहुंचे पैगाम, पहले शिक्षा बाद में काम जैसे नारे भी लगाए गए। जुलूस का शुभारंभ सीएसओ नंद किशोर, बीई अभिनव यादव ने किया।

तारा अक्षर के तहत बरसठी ब्लाक में पिछले 18 माह से निरक्षर महिलाओं को साक्षर बनाने के लिए हर गांव में तारा अक्षर के लोग लोगों को पढ़ा रहे है। करीब 200 लोग जुलूस निकालकर किसान इंटर कालेज रसुलहा से निगोह मियां चक बरसठी जमालापुर होते हुए मड़ियाहूं पहुंचे। इस दौरान सभी जबरदस्त नारे लगाते रहे। कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि लैपटाप के जरिए 56 दिन में महिलाओं को साक्षर बनाकर प्रमाणपत्र दिया जा रहा है।

इस मौके पर अमित तिवारी, रोशन, राजीव मिश्रा, सचिन कुमार, सुनील, संजय, अमर बहादुर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी