शिक्षक समस्याओं को लेकर सड़क से सदन तक होगा संघर्ष

By Edited By: Publish:Wed, 16 Apr 2014 07:22 PM (IST) Updated:Wed, 16 Apr 2014 07:22 PM (IST)
शिक्षक समस्याओं को लेकर सड़क से सदन तक होगा संघर्ष

जौनपुर : विनियमितीकरण पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली, प्रोन्नत वेतनमान में स्नातकोत्तर उपाधि की अनिवार्यता की समाप्ति व वित्त विहीन शिक्षकों को पूर्ण शिक्षक बनाए जाने के लिए संघ के नेतृत्व में सड़क से सदन तक संघर्ष किया जाएगा।

उक्त भरोसा पूर्व शिक्षक विधायक डा.प्रमोद कुमार मिश्र ने बुधवार को शिक्षकों को दिया। उन्होंने बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन केंद्रों टीडी कालेज, बीआरपी, जनक कुमारी, सरस्वती बाल मंदिर, नगर पालिका कालेज व राज कालेज जाकर शिक्षक समस्याओं की जानकारी ली।

वित्त विहीन शिक्षकों के सवाल के जवाब में श्री मिश्र ने कहा कि माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में किया जा रहा संघर्ष शासनादेश जारी होने तक जारी रहेगा। शिक्षकों को जो भी उपलब्धियां हासिल हुई हैं वह संघ के नेतृत्व में किए गए संघर्षो का ही प्रतिफल है।

इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, अक्षवर नाथ द्विवेदी, शाहिद नईम, रमाशंकर पाठक, ईश्वर लाल यादव, प्रकाश नारायण सिंह, विजय मिश्र, समरजीत सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी